नई दिल्लीः गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इस महामारी से सुरक्षित रखने के लिए जनपद के समस्त 161 ग्राम पंचायतों में कोरोना निगरानी समिति का गठन किया है. प्रत्येक ग्राम में कोरोना निगरानी समिति में ग्राम प्रधान, नागरिक व स्वच्छाग्रही को रखा गया है.
निगरानी समितियों को दायित्व है कि वह अपने गांव के लोगों को कोविड-19 के बारे में संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराएंगे. उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व समझाते हुए उनके बीच डिस्टेंसिंग और साफ सफाई के प्रोटोकॉल का अनुपालन कराएंगे.
ये समिति गांव के प्रत्येक व्यक्ति पर बारीकी से नजर रखेगी. जिस व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण होंगे, समिति उस व्यक्ति की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराएगी. साथ ही समिति द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि ग्राम वासियों को समस्त प्रदेश सरकार की राहत योजनाओं का लाभ मिलता रहे.