नई दिल्ली/गाजियाबाद: करहेड़ा इलाके से बड़ी संख्या में लोगों के बौद्ध धर्म अपनाने की ख़बर सामने आनए के बाद डीएम-एसएसपी आज करहेड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने लोगों से मुलाकात कर एक हफ्ते में समस्या के समाधान का आश्वसान दिया.
गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे और एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लोगों से मुलाकात के बाद बताया कि बातचीत में मामला क्षेत्रीय समस्याओं का निकलकर सामने आया. डीएम ने सभी समस्याओं के निस्तारण के लिए एक हफ्ते का समय मांगा है, जिसके बाद लोगों ने भी यह कहा है एक हफ्ते का समय दिया गया है. अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो एक बार फिर से लोग इसी तरह से धर्म परिवर्तन की राह पर चल पड़ेंगे.
हाथरस कांड से आहत वाल्मीकि समाज के 236 लोगों ने अपनाया बौद्ध धर्म
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि हमने यहां के लोगों से बातचीत की है लोगों ने स्थानीय समस्याओं के बारे में अवगत कराया है. हमने यहां के लोगों को आश्वासन दिया है कि उनकी जो समस्याएं हैं उसका जिला प्रशासन पूरी तरह से समाधान करेगा. यहां के लोगों द्वारा जो निर्णय लिया गया था उसके बारे में जानकारी ली गई है, लोगों ने बताया कि उन्होंने भावावेश में निर्णय लिया था लेकिन उन्हें जिला प्रशासन पर पूरा भरोसा है कि जल्द उनकी समस्याओं का समाधान होगा.
50 परिवारों के 236 लोगों ने अपनाया बौद्ध धर्म
बता दें कि 14 अक्टूबर को करहेड़ा इलाके में रहने वाले वाल्मीकि समाज के 50 परिवारों के 236 लोगों ने बौद्ध धर्म अपना लिया. उन्होंने बाबा साहेब अंबेडकर के पोते राजरत्न अंबेडकर की मौजूदगी में बौद्ध धर्म की दीक्षा ली. लोगों का आरोप है कि वो हाथरस कांड और लगातार आर्थिक तंगी से जूझने के बावजूद कहीं सुनवाई नहीं हो रही.