ETV Bharat / city

गाजियाबाद: DM अजय शंकर पांडेय ने स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का लिया जाएजा - डीएम अजय शंकर पांडेय स्कूल निरीक्षण

विजिट के दौरान डीएम अजय शंकर पांडेय ने डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि वे स्कूलों पर पैनी नजर रखें और नियमित रूप से टीमें बनाकर कोविड-19 गाइडलाइंस के मुताबिक स्कूलों का निरीक्षण पक्का कराएं. इसके साथ ही स्कूलों को निर्देशित करें कि अपने-अपने स्कूलों में कोविड-19 संबंधित एक शिकायत रजिस्टर बनाएं. जिसमें कोई भी छात्र-छात्रा शिकायत दर्ज करा सके.

Ghaziabad DM Ajay Shankar Pandey visits to know condition of Covid protocol in schools
गाजियाबाद स्कूल कोरोना संक्रमण डीएम अजय शंकर पांडेय स्कूल दौरा डीएम अजय शंकर पांडेय स्कूल निरीक्षण गाजियाबाद स्कूल्स कोरोना प्रोटोकॉल
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 11:33 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में सोमवार से सभी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं दो पालियों में शुरू की गई हैं. सोमवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने खुद स्कूलों का दौरा कर कोविड-19 की निर्धारित गाइडलाइंस का जायजा लिया.

स्कूलों का दौरा करते डीएम अजय शंकर पांडेय

'स्टूडेंट्स की अटेंडेंस में होगी बढ़ोतरी'

जिलाधिकारी ने स्कूल के छात्र-छात्राओं से कोविड-19 की एसओपी के बारे में जानकारी ली. स्टूडेंट्स ने डीएम को बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के एसओपी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल भेजा है. जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल में छात्र-छात्राओं की अटेंडेंस आज कम है, क्योंकि आज स्कूल खुलने का पहला दिन है. आगे आने वाले दिनों में स्कूल में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की संख्या में बढ़ोतरी होगी.

'स्कूलों को मुहैया करवाएं कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर'

विजिट के दौरान डीएम ने डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि वे स्कूलों पर पैनी नजर रखें और नियमित रूप से टीमें बनाकर कोविड-19 गाइडलाइंस के मुताबिक स्कूलों का निरीक्षण पक्का कराएं. इसके साथ ही स्कूलों को निर्देशित करें कि अपने-अपने स्कूलों में कोविड-19 संबंधित एक शिकायत रजिस्टर बनाएं. जिसमें कोई भी छात्र-छात्रा शिकायत दर्ज करा सके. डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर को निर्देशित दिया गया है कि वो जिले के सभी स्कूलों को कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर भी जरूर मुहैया करवाएं.


डीएम अजय शंकर पांडे ने स्कूलों में छात्र-छात्राओं और अध्यापकों की कोविड-19 से सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जिला मुख्यालय स्थित कोविड-19 रूम में स्कूल कोविड-19 नाम से एक अलग विंग बनाई है. जिसमें स्कूलों के शिक्षकों-स्टूडेंट्स और स्कूल में कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में सोमवार से सभी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं दो पालियों में शुरू की गई हैं. सोमवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने खुद स्कूलों का दौरा कर कोविड-19 की निर्धारित गाइडलाइंस का जायजा लिया.

स्कूलों का दौरा करते डीएम अजय शंकर पांडेय

'स्टूडेंट्स की अटेंडेंस में होगी बढ़ोतरी'

जिलाधिकारी ने स्कूल के छात्र-छात्राओं से कोविड-19 की एसओपी के बारे में जानकारी ली. स्टूडेंट्स ने डीएम को बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के एसओपी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल भेजा है. जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल में छात्र-छात्राओं की अटेंडेंस आज कम है, क्योंकि आज स्कूल खुलने का पहला दिन है. आगे आने वाले दिनों में स्कूल में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की संख्या में बढ़ोतरी होगी.

'स्कूलों को मुहैया करवाएं कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर'

विजिट के दौरान डीएम ने डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि वे स्कूलों पर पैनी नजर रखें और नियमित रूप से टीमें बनाकर कोविड-19 गाइडलाइंस के मुताबिक स्कूलों का निरीक्षण पक्का कराएं. इसके साथ ही स्कूलों को निर्देशित करें कि अपने-अपने स्कूलों में कोविड-19 संबंधित एक शिकायत रजिस्टर बनाएं. जिसमें कोई भी छात्र-छात्रा शिकायत दर्ज करा सके. डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर को निर्देशित दिया गया है कि वो जिले के सभी स्कूलों को कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर भी जरूर मुहैया करवाएं.


डीएम अजय शंकर पांडे ने स्कूलों में छात्र-छात्राओं और अध्यापकों की कोविड-19 से सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जिला मुख्यालय स्थित कोविड-19 रूम में स्कूल कोविड-19 नाम से एक अलग विंग बनाई है. जिसमें स्कूलों के शिक्षकों-स्टूडेंट्स और स्कूल में कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.