नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद में सोमवार से सभी स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं दो पालियों में शुरू की गई हैं. सोमवार को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने खुद स्कूलों का दौरा कर कोविड-19 की निर्धारित गाइडलाइंस का जायजा लिया.
'स्टूडेंट्स की अटेंडेंस में होगी बढ़ोतरी'
जिलाधिकारी ने स्कूल के छात्र-छात्राओं से कोविड-19 की एसओपी के बारे में जानकारी ली. स्टूडेंट्स ने डीएम को बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के एसओपी के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल भेजा है. जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल में छात्र-छात्राओं की अटेंडेंस आज कम है, क्योंकि आज स्कूल खुलने का पहला दिन है. आगे आने वाले दिनों में स्कूल में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की संख्या में बढ़ोतरी होगी.
'स्कूलों को मुहैया करवाएं कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर'
विजिट के दौरान डीएम ने डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर को निर्देश दिया कि वे स्कूलों पर पैनी नजर रखें और नियमित रूप से टीमें बनाकर कोविड-19 गाइडलाइंस के मुताबिक स्कूलों का निरीक्षण पक्का कराएं. इसके साथ ही स्कूलों को निर्देशित करें कि अपने-अपने स्कूलों में कोविड-19 संबंधित एक शिकायत रजिस्टर बनाएं. जिसमें कोई भी छात्र-छात्रा शिकायत दर्ज करा सके. डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर को निर्देशित दिया गया है कि वो जिले के सभी स्कूलों को कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर भी जरूर मुहैया करवाएं.
डीएम अजय शंकर पांडे ने स्कूलों में छात्र-छात्राओं और अध्यापकों की कोविड-19 से सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जिला मुख्यालय स्थित कोविड-19 रूम में स्कूल कोविड-19 नाम से एक अलग विंग बनाई है. जिसमें स्कूलों के शिक्षकों-स्टूडेंट्स और स्कूल में कार्य करने वाले कर्मचारियों द्वारा शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.