ETV Bharat / city

गाजियाबाद DM ने की कोविड-19 पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम की शुरूआत, मिलेगी हर जानकारी - अजय शंकर पांडेय

गाजियाबाद जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए डीएम अजय शंकर पांडे ने जिले में कोविड-19 पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम की शुरूआत की है. कोविड-19 पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम एक वेब पोर्टल है, जिस पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूचना अपलोड होने से लेकर मरीज हो अस्पताल में पहुंचाने तक की जानकारी मिलेगी.

Ghaziabad DM Ajay Shankar Pandey Launches Covid 19 Patient Management System
पीएमएस गाजियाबाद कोरोना न्यूज कोरोना वायरस गाजियाबाद कोरोना अपडेट अजय शंकर पांडेय पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 8:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. जिले में अब तक 3400 से अधिक पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए डीएम अजय शंकर पांडे ने जिले में कोविड-19 पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम की शुरूआत की है.

गाजियाबाद में कोविड 19 पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम की हुई शुरुआत
कोविड-19 पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम (PMS) में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूचना पोर्टल पर अपलोड होने से लेकर मरीज हो अस्पताल में पहुंचाने तक की इंटीग्रेटेड स्कीम लागू की गई है.

क्या है कोविड 19 पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम

PMS पर मरीज की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट रियल टाइम अपलोड होगी. 9 डॉक्टर्स की टीम द्वारा मरीज से फोन पर बात कर उसके लक्षण की जानकारी लेकर ये तय करेगी कि मरीज को एल-1, एल-2 और एल-3 में से कौन से अस्पताल में भर्ती करना है. इसके बाद ये जानकारी एंबुलेंस प्रभारी को मुहैया करा दी जाएगी और मरीज को एंबुलेंस द्वारा चिन्हित अस्पताल में पहुंचाया जाएगा.

एंबुलेंस मरीज के पास कितने बजे पहुंची, मरीज को लेकर वहां से कब निकली, कितने समय में हॉस्पिटल में पहुंची और किस डॉक्टर ने मरीज को भर्ती किया, के बारे में ट्रैकिंग जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर मौजूद होगी. अस्पताल से डिस्चार्ज होने तक मरीज के स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट रोजाना पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम पर अपलोड होगी.


पहले ये थी व्यवस्था

अभी तक यह व्यवस्था थी कि जब कोरोना संक्रमित मरीजों की पूरी लिस्ट मिल जाती थी, तब उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाने का काम होता था. जबकि पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम की शुरूआत होने के बाद अब मरीजों के पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही उनको अस्पताल पहुंचाने का काम किया जाएगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. जिले में अब तक 3400 से अधिक पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. जिले में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए डीएम अजय शंकर पांडे ने जिले में कोविड-19 पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम की शुरूआत की है.

गाजियाबाद में कोविड 19 पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम की हुई शुरुआत
कोविड-19 पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम (PMS) में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सूचना पोर्टल पर अपलोड होने से लेकर मरीज हो अस्पताल में पहुंचाने तक की इंटीग्रेटेड स्कीम लागू की गई है.

क्या है कोविड 19 पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम

PMS पर मरीज की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट रियल टाइम अपलोड होगी. 9 डॉक्टर्स की टीम द्वारा मरीज से फोन पर बात कर उसके लक्षण की जानकारी लेकर ये तय करेगी कि मरीज को एल-1, एल-2 और एल-3 में से कौन से अस्पताल में भर्ती करना है. इसके बाद ये जानकारी एंबुलेंस प्रभारी को मुहैया करा दी जाएगी और मरीज को एंबुलेंस द्वारा चिन्हित अस्पताल में पहुंचाया जाएगा.

एंबुलेंस मरीज के पास कितने बजे पहुंची, मरीज को लेकर वहां से कब निकली, कितने समय में हॉस्पिटल में पहुंची और किस डॉक्टर ने मरीज को भर्ती किया, के बारे में ट्रैकिंग जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर मौजूद होगी. अस्पताल से डिस्चार्ज होने तक मरीज के स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट रोजाना पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम पर अपलोड होगी.


पहले ये थी व्यवस्था

अभी तक यह व्यवस्था थी कि जब कोरोना संक्रमित मरीजों की पूरी लिस्ट मिल जाती थी, तब उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाने का काम होता था. जबकि पेशेंट मैनेजमेंट सिस्टम की शुरूआत होने के बाद अब मरीजों के पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही उनको अस्पताल पहुंचाने का काम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.