नई दिल्ली/गाजियाबादः उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. गाजियाबाद में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस संक्रमित का इलाज कर रहे डॉक्टर्स भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं.
इसी बीच गाजियाबाद के घंटाघर स्थित जिला एमएमजी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद आपताल में काम करने वाले जो कर्मचारी उनके संपर्क में थे, उनकी कोरोना टेस्टिंग कराई जा रही है. इलाज के लिए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
5473 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
जनपद में अब तक कुल 5473 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 968 है. अब तक गाजियाबाद में 4441 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जिले में अब तक कोरोना वायरस 60 लोगों की मौत हो चुकी है.