नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद की वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए जिलाधिकारी ने विस्तृत और समेकित कार्य योजना जारी की है.
'कूड़ा जलाने वाले लोगों को करें जागरुक'
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने नगर आयुक्त और समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सभी पार्षदों के साथ बैठक करके कूड़ा जलाने और किसी प्रकार की बर्निंग की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूक करें. साथ ही एनजीटी के नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें.
'उल्लघंन करने पर होगी कार्यवाई'
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और समस्त जिलाधिकारियों को ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर पराली और गन्ने के पत्ते ना जलाने को लेकर जागरूक करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही अधिकारियों को नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में बर्निंग कार्यवाई को रोकने के लिए स्थानीय तंत्र विकसित करने और ऐसी घटनाओं को करने वालों के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्यवाई करने के निर्देश दिए हैं.
प्रदूषण फैलाने जैसी गतिविधियों में जो भी संलिप्त पाया जाता है उन को चिन्हित किया जाएगा. साथ ही उनको 'पर्यावरण शत्रु' का नाम लेते हुए व्हाट्सएप ग्रुप तथा जनपद की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा. उनके नाम की सूची भी सार्वजनिक स्थान पर प्रदर्शित की जाएगी.
शुरुआती दौर में भी एयरपोर्ट कलेक्ट्रेट परिसर के सूचना पट्ट पर लगवाया गया है. इसके उपरांत सभी तहसील मुख्यालयों और शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों के प्रमुख स्थलों पर लगवाए जाएंगे.