नई दिल्ली/गाजियाबाद: अपहरण के एक मामले में पुलिस ने एक डॉक्टर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बाकी के दोनों आरोपियों में से एक का नाम दीपक बावरिया है, जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश और पश्चिमी यूपी के खौफ के पर्याय बन चुके धर्मेंद्र टिड्डी गैंग का सदस्य है.
इसने एक कारोबारी के बेटे का अपहरण करके दो करोड़ की फिरौती मांगी थी और बात ₹3 लाख में तय हुई थी. मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. जहां पर बीती 19 तारीख को अनिल कुमार नाम के युवक को समय अगवा कर लिया गया जब वह दवाई लेने के लिए गया था. इसके बाद अनिल को कॉलोनी के ही रहने वाले डॉक्टर अकबर के घर पर रखा गया और 23 तारीख को अनिल कुमार के मोबाइल से ही उसके परिजनों को फोन करके फिरौती की रकम मांगी गई थी.
शुरू में 2 करोड़ रुपये मांगे गए लेकिन बाद में सौदा 3 लाख में तय हुआ. पैसा नहीं देने पर अनिल की हत्या की धमकी दी गई थी लेकिन पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अनिल को डॉक्टर अकबर के घर से सकुशल बरामद करते हुए डॉक्टर अकबर और उसके साथी कुख्यात बदमाश दीपक बाबरिया समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दीपक बाबरिया पश्चिम उत्तर प्रदेश के जाने-माने और कुख्यात धर्मेंद्र टिड्डी गैंग का सदस्य है.
बताया जाता है कि धर्मेंद्र टिड्डी गैंग उत्तर प्रदेश में अपनी धाक जमाना चाहता है और इसलिए लगातार अपने गैंग में दूसरे गैंग के लोगों को शामिल कर रहा है और उन्हीं में से दीपक बाबरिया एक है. एसपी देहात नीरज कुमार का कहना है कि अनिल कुमार को सुरक्षित बरामद करके उसके परिवार को सौंप दिया गया है.