नई दिल्ली/ गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अवैध रूप से बने मकानों के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने सीलिंग अभियान शुरू किया है. इस कड़ी में अवैध रूप से निर्मित दो मकानों को जीडीए के प्रवर्तन दस्ते ने सील कर दिया है. अब तक जिले में 50 से भी ज्यादा संपत्तियों को अवैध निर्माण या मानकों को पूरा नहीं करने के कारण सील किया जा चुका है.
आपको बता दें कि प्रवर्तन जोन-2 के अधिकारी आर के सिंह द्वारा रावली रोड मुरादनगर में गुड़ मंडी के सामने सोनू मलिक और वसीम मलिक द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को सील किया गया. इस संबंध में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि अबतक जीडीए के प्रवर्तन दस्ते द्वारा 50 से भी ज्यादा मकानों को सील किया जा चुका है. सील किए जाने वाले सभी मकानों की सूची भी प्रवर्तन दस्ते द्वारा तैयार कराई जा रही है.
गौरतलब है कि पिछले मानसून के मौसम में गाजियाबाद में 10 से भी ज्यादा मकान गिरने के मामले सामने आए थे. जिससे जीडीए की बहुत बदनामी हुई थी. इसलिए पिछले साल की घटनाओं से सबक लेते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने मानसून से पहले ही अवैध रूप से निर्मित मकानों के खिलाफ व्यापक स्तर पर मकानों को सील करने का अभियान चलाया है.