नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में कोरोना वायरस के 45 नए मामले सामने आए हैं. जून में जिले में कोरोना वायरस के कुल 263 नए मामले सामने आ चुके हैं. फिलहाल जिले में कोरोना के 159 सक्रिय मरीज हैं, जबकि तीन मरीज अस्पताल में भर्ती है.
जिले में बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 1.22 फीसदी दर्ज की गई है. जिले में जून में संक्रमण दर 0.49 फीसदी, जबकि रिकवरी रेट 99.27 फीसदी दर्ज किया गया है. मौजूदा समय में 108 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ होम आइसोलेशन में है, जबकि तीन मरीज अस्पताल में भर्ती है. अब तक जिले में कोरोना के कुल 86 हज़ार 867 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कोरोना से 473 लोगों की मौत हुई है.
गाजियाबाद में जनवरी में 27 हजार 52, फरवरी में 1700, मार्च में 195, अप्रैल में 789 और मई में 938 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो जिले में मौजूदा समय में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से काबू में है. चंद मरीजों को छोड़ सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में ही पूरी तरह से ठीक हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए जागरूक भी कर रहा है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप