ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कानपुर कांड पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, जल्द इंसाफ की मांग - Ghaziabad Congress Protest

गाजियाबाद में कानून व्यवस्था के मसले पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने कई जगह प्रदर्शन करके विरोध जाहिर किया. इस दौरान लोनी में ब्लॉक अधिकारी को कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा.

Ghaziabad Congress protests on the case of martyrdom of policemen in Kanpur
गाजियाबाद में कानपुर मामले को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 5:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस वालों की मौत के बाद प्रदेश में राजनीति भी शुरू हो गई है. गाजियाबाद में कानून व्यवस्था के मसले पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने कई जगह प्रदर्शन करके विरोध जाहिर किया. इस दौरान लोनी में ब्लॉक अधिकारी को कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. इसके अलावा महंगाई के मुद्दे पर भी कांग्रेस ने सरकार की तरफ सख्त तेवर दिखाए हैं.

गाजियाबाद में कानपुर मामले को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन


पुलिस वालों के परिवारों को मिले इंसाफ

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिसकर्मियों के परिवारों को जल्द से जल्द इंसाफ मिलना चाहिए. आरोपियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए. इस दौरान कांग्रेस ने सरकारी तंत्र पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इसके अलावा कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सरकार नहीं संभाल पा रही है. जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. एक तरफ बढ़ता क्राइम और दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है.

गाजियाबाद में कांग्रेस पार्टी ने सभी ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करके अपना विरोध जाहिर किया और जगह-जगह ज्ञापन सौंपा है. पिछले कई दिनों से महंगाई के मुद्दे पर भी कांग्रेस विरोध जाहिर करते हुए अपना प्रदर्शन करती आ रही है. जाहिर है महंगाई और बढ़ते क्राइम ने एक बार फिर विपक्ष को बड़ा मुद्दा दे दिया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस वालों की मौत के बाद प्रदेश में राजनीति भी शुरू हो गई है. गाजियाबाद में कानून व्यवस्था के मसले पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने कई जगह प्रदर्शन करके विरोध जाहिर किया. इस दौरान लोनी में ब्लॉक अधिकारी को कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ रही है. इसके अलावा महंगाई के मुद्दे पर भी कांग्रेस ने सरकार की तरफ सख्त तेवर दिखाए हैं.

गाजियाबाद में कानपुर मामले को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन


पुलिस वालों के परिवारों को मिले इंसाफ

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिसकर्मियों के परिवारों को जल्द से जल्द इंसाफ मिलना चाहिए. आरोपियों को सख्त सजा दी जानी चाहिए. इस दौरान कांग्रेस ने सरकारी तंत्र पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इसके अलावा कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को सरकार नहीं संभाल पा रही है. जिससे आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. एक तरफ बढ़ता क्राइम और दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने आम आदमी का जीना दुश्वार कर दिया है.

गाजियाबाद में कांग्रेस पार्टी ने सभी ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन करके अपना विरोध जाहिर किया और जगह-जगह ज्ञापन सौंपा है. पिछले कई दिनों से महंगाई के मुद्दे पर भी कांग्रेस विरोध जाहिर करते हुए अपना प्रदर्शन करती आ रही है. जाहिर है महंगाई और बढ़ते क्राइम ने एक बार फिर विपक्ष को बड़ा मुद्दा दे दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.