नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जिला प्रशासन द्वारा आज सुबह पेरेंट्स एसोसिएशन का धरना खत्म करा दिया गया है. जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने आक्रमक तेवर अपना लिए हैं. कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने आज घंटाघर पहुंचकर सड़क जाम करने की कोशिश की.
हालांकि, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) के जवान तैनात रहें. जिन्होंने तुरंत कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को तितर-बितर कर हिरासत में लिया.
मंगलवार को गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी थी कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वह बुधवार को दोपहर 12:00 बजे जिले में चक्का जाम करेंगे. जिसका कांग्रेस पार्टी ने भी समर्थन किया था. हालांकि, जिला प्रशासन ने आज सुबह पेरेंट्स एसोसिएशन का धरना खत्म करा दिया.
कांग्रेस नेताओं ने जमकर की नारेबाजी
वहीं पुलिस प्रशासन को कांग्रेस पार्टी द्वारा घंटाघर की मुख्य सड़क जाम करने की योजना की जानकारी थी. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन ने पहले से ही वहां पर पुलिस बल के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात कर दिए थे. कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता घंटाघर के मुख्य बाजार से नारेबाजी करते हुए निकले लेकिन पुलिस फोर्स ने उन्हें वहीं पर रोक लिया इस बीच महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक और एक कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्य मार्ग की तरफ भागे और सड़क पर लेट गए.
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने जमकर नारेबाजी की. हालांकि पुलिस ने आनन-फानन में दोनों नेताओं को हिरासत में ले लिया. महानगर अध्यक्ष महानगर अध्यक्ष मनोज कौशिक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अंतिम सांस तक अभिभावकों की आवाज उठाते रहेगें. उन्होंने कहा कि अभिभावकों का शांतिपूर्वक धरना चल रहा था जिसको योगी सरकार के इशारे पर खत्म कराया गया है. कांग्रेस पार्टी इस सरकार को नहीं चलने देगी.