ETV Bharat / city

Ghaziabad: तेज हवाओं के बाद बारिश, मिली गर्मी से राहत - हां गर्मी से राहत

गाजियाबाद (ghaziabad) में बारिश होने के चलते लोगों को गर्मी से राहत (rain brought relief from heat) मिली है. इससे प्रदूषण के स्तर में भी कमी (Pollution level also reduced) देखी गई है. तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई.

तेज हवाओं के बाद बारिश
तेज हवाओं के बाद बारिश
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 9:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः मौसम (weather) ने करवट ली है, जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पहले तेज आंधी चली, जिसके चलते राजनगर इलाके में जीटी रोड के पास पेड़ गिर गया. इसके बाद तेज बारिश होने लगी. बारिश से लोगों को एक तरफ जहां गर्मी से राहत (rain brought relief from heat) मिलेगी, तो वहीं, प्रदूषण के स्तर में भी कमी (Pollution level also reduced) देखी गई है.

प्रदूषण के स्तर में भी कमी
37 डिग्री से 33 डिग्री लुढ़का का तापमान
बता दें कि गाजियाबाद में तापमान (temperature in ghaziabad) 37 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा था, लेकिन बारिश के बाद, इसमें करीब 5 डिग्री की कमी देखी गई है. ज़ाहिर है इसके बाद गर्मी से झुलस रहे लोगों को काफी ज्यादा राहत मिली है. स्थानीय लोग बालकनी में मौसम को एंजॉय करते हुए दिखाई दिए. हालांकि, पेड़ गिरने की वजह से राजनगर में ट्रैफिक जरूर प्रभावित हुआ, मगर नगर निगम की टीम ने उसे हटाने का भी इंतजाम तुरंत ही कर दिया. लॉकडाउन में लोग इस समय घरों में है, मगर गर्मी की वजह से एयर कंडीशनर और कूलर का सहारा लोगों को लेना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-Ghaziabad: आंधी-बारिश से आम के व्यापारियों के भारी नुकसान

गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

थोड़ी देर की बारिश से गाजियाबाद के वैशाली इलाके में डिवाइडर पर लगा हुआ पेड़ गिर गया. इसकी वजह से कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. आंधी की वजह से पेड़, जब गिरा, तो तेज आवाज हुई. गाड़ियों का शीशा चकनाचूर हो गया था. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल गया है. कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. यह बारिश दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत कई जगहों पर हुई. इससे पहले मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश की उम्मीद जताई थी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दिल्ली में रात को बारिश होने की संभावना है. यह बारिश तेज हो सकती है. इसके अलावा बारिश के साथ-साथ ठंडी हवा भी चल रही है. पिछले कई दिनों से तेज गर्मी के कारण लोग परेशान हो चुके थे.

नई दिल्ली/गाजियाबादः मौसम (weather) ने करवट ली है, जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पहले तेज आंधी चली, जिसके चलते राजनगर इलाके में जीटी रोड के पास पेड़ गिर गया. इसके बाद तेज बारिश होने लगी. बारिश से लोगों को एक तरफ जहां गर्मी से राहत (rain brought relief from heat) मिलेगी, तो वहीं, प्रदूषण के स्तर में भी कमी (Pollution level also reduced) देखी गई है.

प्रदूषण के स्तर में भी कमी
37 डिग्री से 33 डिग्री लुढ़का का तापमानबता दें कि गाजियाबाद में तापमान (temperature in ghaziabad) 37 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा था, लेकिन बारिश के बाद, इसमें करीब 5 डिग्री की कमी देखी गई है. ज़ाहिर है इसके बाद गर्मी से झुलस रहे लोगों को काफी ज्यादा राहत मिली है. स्थानीय लोग बालकनी में मौसम को एंजॉय करते हुए दिखाई दिए. हालांकि, पेड़ गिरने की वजह से राजनगर में ट्रैफिक जरूर प्रभावित हुआ, मगर नगर निगम की टीम ने उसे हटाने का भी इंतजाम तुरंत ही कर दिया. लॉकडाउन में लोग इस समय घरों में है, मगर गर्मी की वजह से एयर कंडीशनर और कूलर का सहारा लोगों को लेना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-Ghaziabad: आंधी-बारिश से आम के व्यापारियों के भारी नुकसान

गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

थोड़ी देर की बारिश से गाजियाबाद के वैशाली इलाके में डिवाइडर पर लगा हुआ पेड़ गिर गया. इसकी वजह से कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. आंधी की वजह से पेड़, जब गिरा, तो तेज आवाज हुई. गाड़ियों का शीशा चकनाचूर हो गया था. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल गया है. कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. यह बारिश दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत कई जगहों पर हुई. इससे पहले मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश की उम्मीद जताई थी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दिल्ली में रात को बारिश होने की संभावना है. यह बारिश तेज हो सकती है. इसके अलावा बारिश के साथ-साथ ठंडी हवा भी चल रही है. पिछले कई दिनों से तेज गर्मी के कारण लोग परेशान हो चुके थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.