नई दिल्ली/गाजियाबादः मौसम (weather) ने करवट ली है, जिसके बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पहले तेज आंधी चली, जिसके चलते राजनगर इलाके में जीटी रोड के पास पेड़ गिर गया. इसके बाद तेज बारिश होने लगी. बारिश से लोगों को एक तरफ जहां गर्मी से राहत (rain brought relief from heat) मिलेगी, तो वहीं, प्रदूषण के स्तर में भी कमी (Pollution level also reduced) देखी गई है.
ये भी पढ़ें-Ghaziabad: आंधी-बारिश से आम के व्यापारियों के भारी नुकसान
गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त
थोड़ी देर की बारिश से गाजियाबाद के वैशाली इलाके में डिवाइडर पर लगा हुआ पेड़ गिर गया. इसकी वजह से कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. आंधी की वजह से पेड़, जब गिरा, तो तेज आवाज हुई. गाड़ियों का शीशा चकनाचूर हो गया था. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज
दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदल गया है. कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश हो रही है. यह बारिश दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत कई जगहों पर हुई. इससे पहले मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश की उम्मीद जताई थी. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, दिल्ली में रात को बारिश होने की संभावना है. यह बारिश तेज हो सकती है. इसके अलावा बारिश के साथ-साथ ठंडी हवा भी चल रही है. पिछले कई दिनों से तेज गर्मी के कारण लोग परेशान हो चुके थे.