नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. जिले के दिल्ली से सटे क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा सख्त निगरानी रखी जा रही है. गाजियाबाद का लोनी क्षेत्र दिल्ली से सटा हुआ है ऐसे में यहां लोगों का दिल्ली से आवागमन होता है. ऐसे में जिला प्रशासन लोनी में लॉकडाउन सख्ती से लागू करा रहा है.
लोनी क्षेत्र में दिल्ली से आवागमन करने वाले लोगों पर जिला प्रशासन पैनी दृष्टि बनाए हुआ है. साथ ही लोनी क्षेत्र का सैनिटाइजेशन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के माध्यम से कराया जा रहा है. मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना वसूला जा रहा है. माइक के माध्यम से लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जानकारी दी जा रही है.
लेखपालों के माध्यम से सर्वे
जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लोनी क्षेत्र में लेखपालों के माध्यम से एक सर्वे कराया जा रहा है. जिसमें क्षेत्र से बाहर आने जाने वाले लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है. क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों को अब क्वारंटाइन किया जाएगा. साथ ही लोनी के सभी 55 वार्डों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 55 सफाईकर्मियों की टीमों का गठन किया गया.
4 ज़ोन में क्षेत्र को बांटा
बुधवार को जिलाधिकारी ने लोनी में सेक्टर स्कीम लागू की थी. 8 सेक्टरों और 4 ज़ोन में क्षेत्र को बांटा गया था और हर सेक्टर में मजिस्ट्रेट की तैनाती की थी. हालांकि आज जिलाधिकारी ने क्षेत्र में लॉकडाउन को और अधिक सख्ती से लागू करने के लिए 13 अतिरिक्त सेक्टर बढ़ाने के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट लोनी को निर्देशित किया है.