नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे काफी समय से प्रयासरत हैं. इसी क्रम में गाजियाबाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक आकर्षित वीडियो तैयार की गई है. जिसमें बाहर से घर आने पर क्या करना चाहिए, जैसे निर्देशों के बारे में बताया गया है.
कोरोना से बचने की आदतों के साथ होगा जीना
गाजियाबाद प्रशासन द्वारा तैयार इस वीडियो में बताया गया कि बाहर से घर आने के बाद घर का दरवाजा ना छुए, घर के अंदर मौजूद किसी शख्स से दरवाजा खुलवाया जाए, बाहर से लाया हुआ कोई सामान सीधे घर के अंदर ना ले जाए, उसको घर के पास ही रख दें और सीधा बाथरूम में जाकर हाथ और मुंह को 20 सेकंड तक धोए.
वीडियो में किया गया कोरोना के प्रति जागरूक
इसके साथ ही वीडियो में के अंत में जनपद वासियों को सूचित किया गया है कि कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. इसलिए हमें बाहर से घर आने के बाद कोरोना वायरस से बचने के लिए नियमों को सीखना होगा और सावधानी की आदतों के साथ जीना होगा.