नई दिल्ली/गाजियाबाद: कावड़ यात्रा को लेकर गाजियाबाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. कावड़ यात्रा को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. अधिकारी ग्राउंड पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. कोरोना महामारी के चलते दो साल के बाद कावड़ यात्रा का आयोजन हो रहा है. ऐसे में इस बार बड़ी संख्या में कावड़ यात्रा में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है.
गाजियाबाद से तकरीबन 13 लाख कांवड़ियों के गुजरने का अनुमान लगाया जा रहा है. जहां एक तरफ श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आसमान से ड्रोन कैमरे के के माध्यम से निगरानी की जाएगी तो वहीं दूसरी तरफ चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. जिले में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक रहती है. ऐसे में भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने के लिए गाजियाबाद पुलिस द्वारा साइकिल स्क्वायड का गठन किया गया है.
ईटीवी भारत से बातचीत में एसपी देहात डॉक्टर इराज राजा ने बताया कांवड़ मार्ग पर कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक रहती है. ऐसे में गाड़ियों से पेट्रोलिंग करना पुलिस के लिए मुश्किल होता है. पुलिस द्वारा गाड़ियों से पेट्रोलिंग के साथ-साथ साइकिल से की पेट्रोलिंग की जाएगी. साइकिल से पेट्रोलिंग करने के लिए साईकल स्क्वायड का गठन किया गया है. कांवड़ मार्ग पर 20 साईकल स्क्वाड भ्रमणशील रहेंगे.
एसपी देहात ने बताया प्रत्येक पांच किलोमीटर के दायरे में एक साइकिल स्क्वाड की तैनाती की जाएगी. साइकिल स्क्वायर द्वारा भ्रमणशील रहकर पेट्रोलिंग की जाएगी. स्थानीय थानों और कावड़ सेल द्वारा साइकिल स्क्वायड की मॉनिटरिंग की जाएगी. प्रत्येक साइकिल स्क्वायड को वायरलेस सेट, कैमरा समेत कम्युनिकेशन के लिए अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे. साइकिल स्क्वायड किस तरह से कार्य करेगा इसी को लेकर आने वाले एक-दो दिनों में पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी जाएगी.
बता दें, कावड़ियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो इस को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा चार कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. मेरठ रोड तिराहा, गंगनहर, टीला मोड़ पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे. जिला मुख्यालय में कांवड़ कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर से तीन साल बाद निकलेगी कांवड़ यात्रा, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत