नई दिल्ली/गाजियाबाद: कविनगर थाना इलाके में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ विरोध जाहिर करते हुए उनकी तस्वीर पर स्याही पोत दी. साथ ही थाने में कंगना के खिलाफ शिकायत दी और मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की.
AAP की प्रदेश प्रवक्ता तरूणिमा श्रीवास्तव ने कंगना रनौत पर आरोप लगाते हुए कहा कि कंगना भड़काऊ भाषण देती है. उन्होंने पद्मश्री पुरस्कार (Kangana Ranaut picture blackened) मिलने के बाद मीडिया संस्थान को दिए एक इंटरव्यू में शहीदों का अपमान किया है. साथ ही कंंगना ने 1947 में मिली भारत की आजादी को भीख बताई है, जिससे शहीदों के बलिदान का अपमान हुआ है. प्रदेश प्रवक्ता तरूणिमा श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी पार्टी यह सहन (Kangana Ranaut Padma Shri ) नहीं करेगी. पार्टी चाहती है कि कंगना पर देशद्रोही का मुकदमा हो, साथ ही उनका पद्मश्री भी वापस लिया जाए.
तरूणिमा श्रीवास्तव ने कंगना की मानसिकता पर सवाल उठाते हुए उन्हें संघी बताया है. साथ ही कंगना की नागरिकता को रद्द करने के लिए जगह-जगह प्रदर्शन किए जाने की बात भी कही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप