नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जहां एक तरफ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तमाम वाजिब कदम उठा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन भी संकट की घड़ी में अपना योगदान देती नजर आ रही हैं. गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित जीसी ग्रांट सोसायटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने चार कमरों का शानदार आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दी जानकारी
जीसी ग्रांड सोसायटी के अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अवनीश कुमार गर्ग ने बताया कि गाजियाबाद में लगातार कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस संकट की घड़ी में जीसी ग्रांड सोसायटी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने जिला प्रशासन की मदद करने के उद्देश्य से चार बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है.
इसमें एयर कंडिशन्ड चार कमरे हैं जिसमें से दो बेड कोरोना संभावित मरीजों के लिए लगाए गए हैं जबकि दो बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए लगाए गए हैं. आइसोलेशन वार्ड में पीपीई किट, फेस शील्ड, एन-95 मास्क, ऑक्सिमिटर आदि की व्यवस्था की गई है.
परमिशन के बाद होगा स्टार्ट
अवनीश कुमार गर्ग के बताया कि आइसोलेशन वार्ड को अभी चालू नहीं किया गया है. जिला प्रशासन से आइसोलेशन वार्ड का प्रयोग करने के लिए अनुमति मांगी गई है. अनुमति मिलने के बाद आइसोलेशन वार्ड को प्रयोग में लाया जाएगा.