ETV Bharat / city

GC ग्रांड सोसाइटी ने तैयार किया आइसोलेशन वार्ड, प्रशासन की अनुमति मिलने के बाद होगा चालू

author img

By

Published : Jul 20, 2020, 9:32 PM IST

उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण से अधिक प्रभावित जिला है. कोरोना के सक्रिय मरीजों के आंकड़ों को देखें तो उस हिसाब से गाजियाबाद प्रदेश में दूसरे नंबर पर है, जबकि प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना के सबसे अधिक सक्रिय केस हैं.

GC Grand Society has prepared isolation ward in ghaziabad
जीसी ग्रांट सोसायटी ने तैयार किया आइसोलेशन वार्ड

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जहां एक तरफ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तमाम वाजिब कदम उठा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन भी संकट की घड़ी में अपना योगदान देती नजर आ रही हैं. गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित जीसी ग्रांट सोसायटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने चार कमरों का शानदार आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है.

जीसी ग्रांट सोसायटी ने तैयार किया आइसोलेशन वार्ड

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दी जानकारी

जीसी ग्रांड सोसायटी के अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अवनीश कुमार गर्ग ने बताया कि गाजियाबाद में लगातार कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस संकट की घड़ी में जीसी ग्रांड सोसायटी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने जिला प्रशासन की मदद करने के उद्देश्य से चार बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है.

इसमें एयर कंडिशन्ड चार कमरे हैं जिसमें से दो बेड कोरोना संभावित मरीजों के लिए लगाए गए हैं जबकि दो बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए लगाए गए हैं. आइसोलेशन वार्ड में पीपीई किट, फेस शील्ड, एन-95 मास्क, ऑक्सिमिटर आदि की व्यवस्था की गई है.

परमिशन के बाद होगा स्टार्ट

अवनीश कुमार गर्ग के बताया कि आइसोलेशन वार्ड को अभी चालू नहीं किया गया है. जिला प्रशासन से आइसोलेशन वार्ड का प्रयोग करने के लिए अनुमति मांगी गई है. अनुमति मिलने के बाद आइसोलेशन वार्ड को प्रयोग में लाया जाएगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जहां एक तरफ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तमाम वाजिब कदम उठा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन भी संकट की घड़ी में अपना योगदान देती नजर आ रही हैं. गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित जीसी ग्रांट सोसायटी में अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने चार कमरों का शानदार आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है.

जीसी ग्रांट सोसायटी ने तैयार किया आइसोलेशन वार्ड

एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दी जानकारी

जीसी ग्रांड सोसायटी के अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अवनीश कुमार गर्ग ने बताया कि गाजियाबाद में लगातार कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इस संकट की घड़ी में जीसी ग्रांड सोसायटी अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन ने जिला प्रशासन की मदद करने के उद्देश्य से चार बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है.

इसमें एयर कंडिशन्ड चार कमरे हैं जिसमें से दो बेड कोरोना संभावित मरीजों के लिए लगाए गए हैं जबकि दो बेड कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए लगाए गए हैं. आइसोलेशन वार्ड में पीपीई किट, फेस शील्ड, एन-95 मास्क, ऑक्सिमिटर आदि की व्यवस्था की गई है.

परमिशन के बाद होगा स्टार्ट

अवनीश कुमार गर्ग के बताया कि आइसोलेशन वार्ड को अभी चालू नहीं किया गया है. जिला प्रशासन से आइसोलेशन वार्ड का प्रयोग करने के लिए अनुमति मांगी गई है. अनुमति मिलने के बाद आइसोलेशन वार्ड को प्रयोग में लाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.