नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गौरव चंदेल के हत्यारों को देखने वाले चिराग से पुलिस ने पूछताछ की है. साथ ही बदमाशों का हुलिया जुटाने की कोशिश की है.
गौरव चंदेल हत्याकांड: गाजियाबाद के चिराग ने गौरव के हत्यारों को देखा है?
कवि नगर इलाके के रहने वाले चिराग से पुलिस ने जानकारी जुटाई है, उन्होंने बताया है कि बदमाशों की संख्या 3 थी, हालांकि वह काफी डरे हुए हैं और फिलहाल हुलिया नहीं बता पाए हैं. बदमाशों ने अपने चेहरे ढके हुए थे.
गौरव चंदेल हत्याकांड
नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में गौरव चंदेल के हत्यारों को देखने वाले चिराग से पुलिस ने पूछताछ की है. साथ ही बदमाशों का हुलिया जुटाने की कोशिश की है.
Intro:गाजियाबाद। गौरव चंदेल के हत्यारों को देखने वाले चिराग से पुलिस ने पूछताछ की है। और बदमाशों का हुलिया जुटाने की कोशिश की है। चिराग ने पुलिस को क्या कुछ बताया। आइए जान लेते हैं इस पूरी रिपोर्ट में।
Body:चिराग से लूटी गई कार
मंगलवार की रात जब गौरव चंदेल के हत्यारों ने गौरव की गाड़ी को गाजियाबाद में छोड़ा। उससे ठीक पहले कवि नगर इलाके से चिराग नाम के युवक से कार लूट ली। बदमाशों ने चिराग को भी अगवा कर लिया। और थोड़ी दूरी पर फेंक दिया। बाद में चिराग की टियागो गाड़ी लेकर फरार हो गए। चिराग ने बदमाशों को देखा था।
चिराग बताएंगे हुलिया
कवि नगर इलाके के रहने वाले चिराग से पुलिस ने जानकारी जुटाई है। उन्होंने बताया है कि बदमाशों की संख्या 3 थी। हालांकि वह काफी डरे हुए हैं। और फिलहाल हुलिया नहीं बता पाए हैं। बदमाशों ने अपने चेहरे ढके हुए थे।
चिराग ने भी देखी थी गौरव की कार
चिराग ने पुलिस को बताया है कि बदमाश एक बड़ी गाड़ी में थे। संभावना जताई जा रही है कि वह बड़ी गाड़ी KIA गाड़ी ही थी। जो गौरव की गाड़ी थी। उसी गाड़ी को ठिकाने लगाने के लिए बदमाशों ने चिराग की गाड़ी लूटी थी।
Conclusion:गाजियाबाद पुलिस पकड़ेगी लुटेरों को
कवि नगर में चिराग के साथ हुई घटना के लुटेरे अगर पकड़े जाते हैं, तो जाहिर है गौरव चंदेल मामला भी खुल जाएगा। क्योंकि दोनों ही घटनाओं की लुटेरे एक ही है। और पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।
बाईट आतिश कुमार सी ओ
Body:चिराग से लूटी गई कार
मंगलवार की रात जब गौरव चंदेल के हत्यारों ने गौरव की गाड़ी को गाजियाबाद में छोड़ा। उससे ठीक पहले कवि नगर इलाके से चिराग नाम के युवक से कार लूट ली। बदमाशों ने चिराग को भी अगवा कर लिया। और थोड़ी दूरी पर फेंक दिया। बाद में चिराग की टियागो गाड़ी लेकर फरार हो गए। चिराग ने बदमाशों को देखा था।
चिराग बताएंगे हुलिया
कवि नगर इलाके के रहने वाले चिराग से पुलिस ने जानकारी जुटाई है। उन्होंने बताया है कि बदमाशों की संख्या 3 थी। हालांकि वह काफी डरे हुए हैं। और फिलहाल हुलिया नहीं बता पाए हैं। बदमाशों ने अपने चेहरे ढके हुए थे।
चिराग ने भी देखी थी गौरव की कार
चिराग ने पुलिस को बताया है कि बदमाश एक बड़ी गाड़ी में थे। संभावना जताई जा रही है कि वह बड़ी गाड़ी KIA गाड़ी ही थी। जो गौरव की गाड़ी थी। उसी गाड़ी को ठिकाने लगाने के लिए बदमाशों ने चिराग की गाड़ी लूटी थी।
Conclusion:गाजियाबाद पुलिस पकड़ेगी लुटेरों को
कवि नगर में चिराग के साथ हुई घटना के लुटेरे अगर पकड़े जाते हैं, तो जाहिर है गौरव चंदेल मामला भी खुल जाएगा। क्योंकि दोनों ही घटनाओं की लुटेरे एक ही है। और पुलिस का दावा है कि जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी।
बाईट आतिश कुमार सी ओ