नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मेरठ रोड की तरफ राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर गैस पाइप लाइन लीक होने से हड़कंप मच गया. मौके पर वाहन चालकों ने जैसे ही गैस लीक होते हुए देखा तो वहां पर तुरंत अफरा-तफरी मच गई. हालांकि लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गैस कंपनी के कर्मचारियों को तुरंत बुलाकर लीकेज को ठीक करवाया. राहत की बात ये है कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सब कुछ सामान्य कर दिया गया है, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
दमकल की टीम भी पहुंची मौके पर
मौके पर दमकल की टीम भी पहुंच गई. थोड़ी देर के लिए वाहनों की आवाजाही को डायवर्ट करना पड़ा. काफी मेहनत के बाद लीकेज पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि अंडरग्राउंड पाइप लाइन में लीकेज हुई थी, जिसके बाद तेजी से गैस बाहर निकलने लगी थी और आसपास से गुजर रहे लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी थी.
घटना के कारणों की जांच
पास में नेशनल हाईवे से जुड़ा हुआ एक कार्य भी चल रहा है. हालांकि अभी तक कारण साफ नहीं है कि लीकेज की वजह क्या है. लेकिन गैस कंपनी के कर्मचारी इस बात का जानने का प्रयास कर रहे हैं कि लीकेज की वजह क्या रही.