ETV Bharat / city

गाजियाबाद: राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर गैस पाइपलाइन हुई लीक, मचा हड़कंप

गाजियाबाद में मेरठ रोड की तरफ राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर गैस पाइप लाइन लीक होने से हड़कंप मच गया. राहत की बात ये है कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सब कुछ सामान्य कर दिया गया है, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

underground gas pipeline leaks at rajnagar extension intersection in ghaziabad
अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन हुई लीक
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 8:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मेरठ रोड की तरफ राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर गैस पाइप लाइन लीक होने से हड़कंप मच गया. मौके पर वाहन चालकों ने जैसे ही गैस लीक होते हुए देखा तो वहां पर तुरंत अफरा-तफरी मच गई. हालांकि लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गैस कंपनी के कर्मचारियों को तुरंत बुलाकर लीकेज को ठीक करवाया. राहत की बात ये है कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सब कुछ सामान्य कर दिया गया है, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन हुई लीक



दमकल की टीम भी पहुंची मौके पर

मौके पर दमकल की टीम भी पहुंच गई. थोड़ी देर के लिए वाहनों की आवाजाही को डायवर्ट करना पड़ा. काफी मेहनत के बाद लीकेज पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि अंडरग्राउंड पाइप लाइन में लीकेज हुई थी, जिसके बाद तेजी से गैस बाहर निकलने लगी थी और आसपास से गुजर रहे लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी थी.


घटना के कारणों की जांच

पास में नेशनल हाईवे से जुड़ा हुआ एक कार्य भी चल रहा है. हालांकि अभी तक कारण साफ नहीं है कि लीकेज की वजह क्या है. लेकिन गैस कंपनी के कर्मचारी इस बात का जानने का प्रयास कर रहे हैं कि लीकेज की वजह क्या रही.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में मेरठ रोड की तरफ राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर गैस पाइप लाइन लीक होने से हड़कंप मच गया. मौके पर वाहन चालकों ने जैसे ही गैस लीक होते हुए देखा तो वहां पर तुरंत अफरा-तफरी मच गई. हालांकि लोगों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने गैस कंपनी के कर्मचारियों को तुरंत बुलाकर लीकेज को ठीक करवाया. राहत की बात ये है कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सब कुछ सामान्य कर दिया गया है, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन हुई लीक



दमकल की टीम भी पहुंची मौके पर

मौके पर दमकल की टीम भी पहुंच गई. थोड़ी देर के लिए वाहनों की आवाजाही को डायवर्ट करना पड़ा. काफी मेहनत के बाद लीकेज पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि अंडरग्राउंड पाइप लाइन में लीकेज हुई थी, जिसके बाद तेजी से गैस बाहर निकलने लगी थी और आसपास से गुजर रहे लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी थी.


घटना के कारणों की जांच

पास में नेशनल हाईवे से जुड़ा हुआ एक कार्य भी चल रहा है. हालांकि अभी तक कारण साफ नहीं है कि लीकेज की वजह क्या है. लेकिन गैस कंपनी के कर्मचारी इस बात का जानने का प्रयास कर रहे हैं कि लीकेज की वजह क्या रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.