नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में पुलिसकर्मियों के गले में नोटों और मोतियों की माला पहनाई गई. लोगों ने नोटों और मोतियों की माला पहनाकर पुलिसकर्मियों का धन्यवाद किया. मामला साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का है. गले में नोटों और मोतियों की माला पहनाई जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कुछ लोग पुलिस द्वारा ऑन ड्यूटी नोटों की माला पहनाने पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं.
हालांकि इन मालाओं को पहनाने वाले लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मी हमारे कोरोना योद्धा हैं और ये धन्यवाद करने का एक तरीका है.
फूलों की जगह नोट से उठे सवाल
चर्चा ये है कि पुलिसकर्मियों को फूलों की माला से सम्मानित किया जाना था, लेकिन ये स्वागत नोटों की माला से किया गया. इस तरह की नोटों की मालाएं आमतौर पर शादी में दूल्हे के गले में डाली जाती हैं. फिलहाल नोटों की मालाओं की दुकानें बंद हैं. सिर्फ जरूरी सामान की ही दुकानें खुली हुई हैं.
कार्यक्रम में अंतिम क्षण में डिसाइड किए जाने की बात सामने आ रही है, कि पुलिसकर्मियों को नोटों की माला पहनाई जाएंगी.