दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना वायरस का कहर दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लगातार बढ़ता जा रहा है. गाजियाबाद में अबतक कुल 50 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमे से 14 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है. गाजियाबाद में अब एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 36 है.
गाजियाबाद में कोरोना के मामले कोविड 19 वैश्विक महामारी का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. बात गाजियाबाद की करें तो आज यहां कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. आज 4 रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई, जिसमे चारों रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई हैं. हांलाकि, अभी 273 कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने बाकी है. गाजियाबाद में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.