ETV Bharat / city

गाज़ियाबाद: नहर में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, 2 की तलाश जारी

author img

By

Published : Mar 13, 2021, 7:25 PM IST

गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के करहेड़ा इलाके में 4 बच्चे हिंडन नदी की नहर में डूब गए, जिनमें से 2 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने के बाद 2 बच्चों की तलाश अभी जारी है. स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम बच्चों की नहर में तलाश कर रही है.

children drowned in canal  ghaziabad children drowned incident  canal accident in ghaziabad  ghaziabad police  गाजियाबाद में नहर में डूबे बच्चे  हिंडन नदी की नहर में डूबे बच्चे  गाजियाबाद में हिंडन नदी
नहर में डूबे चार बच्चे

गाजियाबाद/नई दिल्ली : शहर के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के करहेड़ा इलाके में 4 बच्चे हिंडन नदी की नहर में डूबने की घटना सामने आई है, जिनमें से 2 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि 2 बच्चों की तलाश जारी है. घटना के अनुसार, चारों बच्चे यहां पर परिवार को बिना बताए नहाने आए थे, जहां अचानक वह नहाते हुए डूब गए. जानकारी के मुताबिक बच्चे नंद ग्राम इलाके के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 महीने से नहीं है एंटी रेबीज इंजेक्शन

कई घंटों से जारी है तलाश

नहर में डूबे चार बच्चे

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी सेकेंड ने बताया कि बच्चों की पिछले कई घंटों से तलाश जारी है, लेकिन फिलहाल कुछ पता नहीं लगा है. फिलहाल स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम बच्चों की नहर में तलाश कर रही है. तलाशी अभियान में स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन के चलते NH-9 बंद, जानिए किन परेशानियों से जूझ रहे व्यापारी

पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे

गौरतलब है कि नदी के इस वाले हिस्से पर पहले भी ऐसे हादसे हुए हैं. अक्सर करहेड़ा पुल के नीचे की तरफ जाने से लोगों को मना किया जाता है, लेकिन उसके बावजूद ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.

गाजियाबाद/नई दिल्ली : शहर के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के करहेड़ा इलाके में 4 बच्चे हिंडन नदी की नहर में डूबने की घटना सामने आई है, जिनमें से 2 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि 2 बच्चों की तलाश जारी है. घटना के अनुसार, चारों बच्चे यहां पर परिवार को बिना बताए नहाने आए थे, जहां अचानक वह नहाते हुए डूब गए. जानकारी के मुताबिक बच्चे नंद ग्राम इलाके के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 3 महीने से नहीं है एंटी रेबीज इंजेक्शन

कई घंटों से जारी है तलाश

नहर में डूबे चार बच्चे

घटनास्थल पर पहुंचे एसपी सिटी सेकेंड ने बताया कि बच्चों की पिछले कई घंटों से तलाश जारी है, लेकिन फिलहाल कुछ पता नहीं लगा है. फिलहाल स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम बच्चों की नहर में तलाश कर रही है. तलाशी अभियान में स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ली जा रही है.

ये भी पढ़ें : किसान आंदोलन के चलते NH-9 बंद, जानिए किन परेशानियों से जूझ रहे व्यापारी

पहले भी हुए हैं ऐसे हादसे

गौरतलब है कि नदी के इस वाले हिस्से पर पहले भी ऐसे हादसे हुए हैं. अक्सर करहेड़ा पुल के नीचे की तरफ जाने से लोगों को मना किया जाता है, लेकिन उसके बावजूद ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.