ETV Bharat / city

गाजियाबाद: शादी के कार्ड में भेजा धमकी भरा लेटर, भेजने वाले गिरफ्तार - दिल्ली कारोबारी को धमकी

गाजियाबाद पुलिस ने दिल्ली के कारोबारी हरकेश लूथरा को शादी के कार्ड भेज रंगदारी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी पीड़ित का दबंग साथी ही था.

extortion case delhi businessman
करीबी दोस्त निकला रंगदारी मांगने वाला
author img

By

Published : May 24, 2021, 11:49 AM IST

Updated : May 24, 2021, 2:22 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने शादी के कार्ड से मांगी जा रही रंगदारी का खुलासा कर दिया है. इस खुलासे में कईं चौकाने वाली बातें भी सामने आई है. रंगदारी कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का दबंग साथी ही मांग रहा था. तीन बार शादी के कार्ड से रंगदारी मांगी गई, जिसमें एक बार बंदूक की गोली भी कार्ड में डाल कर भेजी गई.

करीबी दोस्त निकला रंगदारी मांगने वाला
शादी का कार्ड आते ही डर जाता था परिवार

शादी के कार्ड से कारोबारी हरकेश लूथरा से रंगदारी मांगी जाती थी. यह रंगदारी गैंग के नाम से मांगी जाती थी और गैंग का नाम 786 बताया जाता था. रंगदारी मांगने वाला लिखता था कि तुम दिल्ली में अपना कारोबार बंद कर दो वरना तुम्हारे और तुम्हारे बेटे की हत्या कर दी जाएगी.

इस तरीके से तीन बार शादी के कार्ड आए और उनमें धमकी दी गई और 25 लाख की रंगदारी मांगी गई. पीड़ित का दिल्ली में समरसेबल का काम है और करीबियों को उसकी सारी जानकारी थी.

करीबी दोस्त निकला रंगदारी मांगने वाला

पुलिस को मामले कि जांच में पता चला कि पीड़ित हरकेश लूथरा का सबसे करीबी दोस्त और इलाके का दबंग यशपाल अपने तीन और साथी सुनील, सूरज और विकास के साथ यह प्लानिंग करी है. दरअसल पश्चिम उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश चिट्टी से ही रंगदारी मांगा करता था, तो यशपाल ने भी यही तरीका अपनाया. पुलिस ने इनके कब्जे से पिस्टल भी बरामद की है

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने शादी के कार्ड से मांगी जा रही रंगदारी का खुलासा कर दिया है. इस खुलासे में कईं चौकाने वाली बातें भी सामने आई है. रंगदारी कोई और नहीं बल्कि पीड़ित का दबंग साथी ही मांग रहा था. तीन बार शादी के कार्ड से रंगदारी मांगी गई, जिसमें एक बार बंदूक की गोली भी कार्ड में डाल कर भेजी गई.

करीबी दोस्त निकला रंगदारी मांगने वाला
शादी का कार्ड आते ही डर जाता था परिवार

शादी के कार्ड से कारोबारी हरकेश लूथरा से रंगदारी मांगी जाती थी. यह रंगदारी गैंग के नाम से मांगी जाती थी और गैंग का नाम 786 बताया जाता था. रंगदारी मांगने वाला लिखता था कि तुम दिल्ली में अपना कारोबार बंद कर दो वरना तुम्हारे और तुम्हारे बेटे की हत्या कर दी जाएगी.

इस तरीके से तीन बार शादी के कार्ड आए और उनमें धमकी दी गई और 25 लाख की रंगदारी मांगी गई. पीड़ित का दिल्ली में समरसेबल का काम है और करीबियों को उसकी सारी जानकारी थी.

करीबी दोस्त निकला रंगदारी मांगने वाला

पुलिस को मामले कि जांच में पता चला कि पीड़ित हरकेश लूथरा का सबसे करीबी दोस्त और इलाके का दबंग यशपाल अपने तीन और साथी सुनील, सूरज और विकास के साथ यह प्लानिंग करी है. दरअसल पश्चिम उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश चिट्टी से ही रंगदारी मांगा करता था, तो यशपाल ने भी यही तरीका अपनाया. पुलिस ने इनके कब्जे से पिस्टल भी बरामद की है

Last Updated : May 24, 2021, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.