ETV Bharat / city

साहिबाबाद के पूर्व थानाध्यक्ष निलंबित, 9 सस्पेंड पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लौटे - एसएसपी कलानिधि नैथानी

गाजियाबाद के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने साहिबाबाद के पूर्व थानाध्यक्ष अनिल शाही को निलंबित कर दिया है. वहीं निलंबित किए गए 9 पुलिसकर्मियों को वापस ड्यूटी पर बुला लिया है.

former sahibabad sho suspended
साहिबाबाद के पूर्व थानाध्यक्ष निलंबित
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 10:04 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लंबे समय से निलंबित चल रहे नौ पुलिसकर्मियों को बहाल कर दिया है. वहीं लापरवाही बरतने वाले एक इंस्पेक्टर को एसएसपी ने लाइन हाजिर किया है. इसके अलावा साहिबाबाद के पूर्व थानाध्यक्ष अनिल शाही को निलंबित कर दिया है.

साहिबाबाद के पूर्व थानाध्यक्ष निलंबित
बता दें कि हाल ही में इंस्पेक्टर अनिल शाही को अपराध शाखा में ट्रांसफर किया गया था. जानकारी मिली है कि साहिबाबाद थाने के इंचार्ज रहते हुए, इंस्पेक्टर अनिल शाही ने कई लापरवाहियां की थी. कई केस में विवेचना लंबित होने के बावजूद उनकी समीक्षा नहीं की थी. जिले में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी की ओर से समय-समय पर कई कदम उठाए जा रहे हैं.


इस हफ्ते हुई कई बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि इसी हफ्ते एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 3 साल से एक ही थाने में तैनात 44 सिपाहियों को भी लाइन हाजिर कर दिया था. इतना ही नहीं एसएसपी ने इसी हफ्ते 37 नए आरक्षियों को साहिबाबाद थाने स्थानांतरित कर दिया था. इन सभी कार्यवाहियों से साफ है कि एसएसपी कानून व्यवस्था में सुधार में लगे हैं. सभी 9 पुलिसकर्मी जो बहाल हुए हैं, उन्हें उनकी नई तैनाती के बारे में भी ब्रीफ किया गया है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लंबे समय से निलंबित चल रहे नौ पुलिसकर्मियों को बहाल कर दिया है. वहीं लापरवाही बरतने वाले एक इंस्पेक्टर को एसएसपी ने लाइन हाजिर किया है. इसके अलावा साहिबाबाद के पूर्व थानाध्यक्ष अनिल शाही को निलंबित कर दिया है.

साहिबाबाद के पूर्व थानाध्यक्ष निलंबित
बता दें कि हाल ही में इंस्पेक्टर अनिल शाही को अपराध शाखा में ट्रांसफर किया गया था. जानकारी मिली है कि साहिबाबाद थाने के इंचार्ज रहते हुए, इंस्पेक्टर अनिल शाही ने कई लापरवाहियां की थी. कई केस में विवेचना लंबित होने के बावजूद उनकी समीक्षा नहीं की थी. जिले में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए एसएसपी कलानिधि नैथानी की ओर से समय-समय पर कई कदम उठाए जा रहे हैं.


इस हफ्ते हुई कई बड़ी कार्रवाई
गौरतलब है कि इसी हफ्ते एसएसपी कलानिधि नैथानी ने 3 साल से एक ही थाने में तैनात 44 सिपाहियों को भी लाइन हाजिर कर दिया था. इतना ही नहीं एसएसपी ने इसी हफ्ते 37 नए आरक्षियों को साहिबाबाद थाने स्थानांतरित कर दिया था. इन सभी कार्यवाहियों से साफ है कि एसएसपी कानून व्यवस्था में सुधार में लगे हैं. सभी 9 पुलिसकर्मी जो बहाल हुए हैं, उन्हें उनकी नई तैनाती के बारे में भी ब्रीफ किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.