ETV Bharat / city

पूर्व CM अखिलेश यादव ने मृतक पत्रकार के परिवार को भेजी दो लाख की सहायता राशि - गाजियाबाद खबर

पत्रकार की मौत को लेकर गाजियाबाद से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश में इस समय हलचल मची हुई है. हर राजनीतिक पार्टी मृतक के परिवार को सहायता देने में लगी हुई है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने, गाजियाबाद में मृतक पत्रकार के परिवार को 2 लाख रुपए की सहायता राशि भेजी.

Former CM Akhilesh Yadav sent two lakh rupees to the family of the deceased journalist
मृतक पत्रकार के परिवार को भेजी दो लाख की सहायता राशि
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 10:37 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में मृतक पत्रकार के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता राशि भेजी है. समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता इस रकम से संबंधित रसीद लेकर शाम को पत्रकार के घर पहुंचे.

मृतक पत्रकार के परिवार को भेजी दो लाख की सहायता राशि

सपा मुखिया ने पत्रकार के परिवार के खाते में ये रकम जमा की थी, जिसकी रसीद परिवार को सौंपी गई. समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि सरकार की तरफ से जो आर्थिक मदद परिवार को दी गई है, वो उचित नहीं है.

सभी राजनीतिक पार्टियां दे रही सांत्वना

पीड़ित पत्रकार की हत्या के बाद एक तरफ जहां पत्रकार और स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है तो वहीं राजनीतिक पार्टियों से जुड़े प्रतिनिधि लगातार पीड़ित परिवार के घर पहुंच रहे हैं.

इस पर जमकर राजनीति भी हो रही है. विपक्षी पार्टियां जमकर सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साध रही है. तो वहीं सत्तारूढ़ पार्टी के नेता भी पत्रकार के घर पहुंचे थे जिन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा था कि मामले में पूरी और कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

आरोपियों को सख्त सजा

मामले में मांग की जा रही है कि सभी आरोपियों को सख्त सजा दी जाए. किसी भी आरोपी के बचने की गुंजाइश ना रह जाए. यह भी मांग की जा रही है कि जो भी पुलिसकर्मी इस हत्याकांड के जिम्मेदार हैं उन पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

मांग यह भी की जा रही है कि पीड़ित परिवार के मुखिया के चले जाने के बाद किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इस बात को सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गाजियाबाद में मृतक पत्रकार के परिवार को 2 लाख रुपये की सहायता राशि भेजी है. समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता इस रकम से संबंधित रसीद लेकर शाम को पत्रकार के घर पहुंचे.

मृतक पत्रकार के परिवार को भेजी दो लाख की सहायता राशि

सपा मुखिया ने पत्रकार के परिवार के खाते में ये रकम जमा की थी, जिसकी रसीद परिवार को सौंपी गई. समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि सरकार की तरफ से जो आर्थिक मदद परिवार को दी गई है, वो उचित नहीं है.

सभी राजनीतिक पार्टियां दे रही सांत्वना

पीड़ित पत्रकार की हत्या के बाद एक तरफ जहां पत्रकार और स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है तो वहीं राजनीतिक पार्टियों से जुड़े प्रतिनिधि लगातार पीड़ित परिवार के घर पहुंच रहे हैं.

इस पर जमकर राजनीति भी हो रही है. विपक्षी पार्टियां जमकर सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साध रही है. तो वहीं सत्तारूढ़ पार्टी के नेता भी पत्रकार के घर पहुंचे थे जिन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा था कि मामले में पूरी और कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

आरोपियों को सख्त सजा

मामले में मांग की जा रही है कि सभी आरोपियों को सख्त सजा दी जाए. किसी भी आरोपी के बचने की गुंजाइश ना रह जाए. यह भी मांग की जा रही है कि जो भी पुलिसकर्मी इस हत्याकांड के जिम्मेदार हैं उन पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

मांग यह भी की जा रही है कि पीड़ित परिवार के मुखिया के चले जाने के बाद किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े इस बात को सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.