ETV Bharat / city

गाजियाबाद में शौचालय में रखे जा रहे खाने के पैकेट, वीडियो वायरल - ghaziabad police

लॉकडाउन के बीच गाजियाबाद के विजयनगर से एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में खाने को पैकेट्स को शौचालय के अंदर रखा गया है. साथ ही ये पैकेट्स और किसे नहीं बल्कि उन जरूरतमंदों को बांटे जा रहे हैं जिन पर लॉकडाउन के चलते खाने का संकट पैदा हो गया हैं. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

Food packets being kept in toilets at vijaynagar in ghaziabad
शौचालय में रखे गए खाने के पैकेट्स
author img

By

Published : May 8, 2020, 11:22 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ लॉकडाउन के दौरान लोगों पर खाने का संकट मंडरा रहा है. वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के शौचालय में खाने के पैकेट रखकर अन्न का अपमान हो रहा है. बता दें कि गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान राहत कार्य के लिए जो खाने के पैकेट वितरित किए जाते हैं, उन्हें शौचालय में रखा जाता है.

गाजियाबाद में शौचालय में रखे गए खाने के पैकेट्स

एक वीडियो वायरल हुई है जिसमे ये साफ देखा गया है. मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि खाने के ये पैकेट शौचालय के अंदर रखे गए हैं.


मौके पर पहुंची पुलिस

वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं आनन-फानन में नगर निगम ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं. ये शौचालय नगर निगम का है.

शौचालय के कर्मचारी का कहना है कि ये पैकेट रोजाना नगर निगम की तरफ से आते हैं और शौचालय में रख दिए जाते हैं. बाद में इन पैकेट्स को जरूरतमंदों में वितरित किया जाता हैं. वहीं स्थानीय महिला पार्षद के पति का कहना है कि मामले की जांच होगी.


गरीबों में बांटा जा रहा था खाना

स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि शौचालय में रखा हुआ खाना गरीबों को वितरित किया जा रहा था. एक तरफ सरकार यह कह रही है कि खाने-पीने को लेकर साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा जाए, तो दूसरी तरफ नगर निगम के कर्मचारियों की लापरवाही कई बड़े सवाल खड़े कर रही हैं. इस मामले में वाकई दोष किसका है, यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक तरफ लॉकडाउन के दौरान लोगों पर खाने का संकट मंडरा रहा है. वहीं दूसरी तरफ गाजियाबाद के शौचालय में खाने के पैकेट रखकर अन्न का अपमान हो रहा है. बता दें कि गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान राहत कार्य के लिए जो खाने के पैकेट वितरित किए जाते हैं, उन्हें शौचालय में रखा जाता है.

गाजियाबाद में शौचालय में रखे गए खाने के पैकेट्स

एक वीडियो वायरल हुई है जिसमे ये साफ देखा गया है. मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है. वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि खाने के ये पैकेट शौचालय के अंदर रखे गए हैं.


मौके पर पहुंची पुलिस

वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं आनन-फानन में नगर निगम ने भी मामले की जांच के आदेश दिए हैं. ये शौचालय नगर निगम का है.

शौचालय के कर्मचारी का कहना है कि ये पैकेट रोजाना नगर निगम की तरफ से आते हैं और शौचालय में रख दिए जाते हैं. बाद में इन पैकेट्स को जरूरतमंदों में वितरित किया जाता हैं. वहीं स्थानीय महिला पार्षद के पति का कहना है कि मामले की जांच होगी.


गरीबों में बांटा जा रहा था खाना

स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि शौचालय में रखा हुआ खाना गरीबों को वितरित किया जा रहा था. एक तरफ सरकार यह कह रही है कि खाने-पीने को लेकर साफ सफाई का पूरा ख्याल रखा जाए, तो दूसरी तरफ नगर निगम के कर्मचारियों की लापरवाही कई बड़े सवाल खड़े कर रही हैं. इस मामले में वाकई दोष किसका है, यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.