नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद के राजनगर इलाके में नामी मिठाई की दुकान से फूड विभाग की टीम ने सैंपल इकट्ठा किए हैं. दुकान पर मौजूद मिठाई की क्वालिटी को लेकर एक व्यक्ति ने शिकायत की थी. जिसके तुरंत बाद फूड सप्लाई ऑफिसर दुकान पर पहुंच गए. मिठाई सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है.
जांच में संबंधित मिठाई की क्वालिटी अगर वाकई खराब निकलती है, तो दुकान पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. फूड विभाग की अचानक छापेमारी से इस नामी मिठाई की दुकान में हड़कंप मच गया. हालांकि दुकान की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई जवाब नहीं आया है.
क्वालिटी को लेकर उठ रहे सवाल
एनसीआर में कई बार ऐसा सामने आया है कि नामी दुकानों में मिठाई की क्वालिटी को लेकर सवाल उठते रहे हैं. त्योहारी सीजन में ऐसा कई बार देखने को मिलता है कि पुराने माल को बेचने की शिकायत भी फूड विभाग को मिलती है. नवरात्रों से पहले ही फूड विभाग की टीम पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. ना सिर्फ इस दुकान पर, बल्कि अन्य मिठाई की दुकानों पर भी फूड विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है. कई जगह से सैंपल कलेक्ट किए गए हैं.
त्योहारी सीजन में सावधानी जरूरी
दुकान चाहे कितनी भी बड़ी हो या छोटी हो, मिठाईयां अन्य खाद्य पदार्थ खरीदते समय सावधानी बेहद जरूरी है. मिठाई में क्वालिटी को लेकर किया गया समझौता सेहत पर काफी ज्यादा भारी पड़ सकता है. अक्सर लोग बड़ी और विश्वसनीय दुकानों पर मिठाई खरीदने के मामले में विश्वास करते हैं. लेकिन जब ऐसी दुकानों से भी घटिया क्वालिटी की मिठाई बेचने की खबरें आती हैं तो इससे बड़ा झटका लोगों के लिए कुछ नहीं हो सकता.