ETV Bharat / city

गाजियाबाद: फ्लाइंग स्क्वॉड का बड़ा एक्शन, नियम नहीं मानने वाले 80 से ज्यादा गिरफ्तार

कोरोना काल में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने के लिए गाजियाबाद के एसएसपी ने फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया था. जिसने नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार की और करीब 300 लोगों का चालान किया.

Flying Squad taking action against violate rules of lockdown and social distancing in Ghaziabad
फ्लाइंग स्क्वॉड
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 5:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद में में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन सतर्क है. इसी के लिए जनपद के एसएसपी ने फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया था. फ्लाइंग स्क्वॉड लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फ्लाइंग स्क्वॉड की तरफ से किए गए चालान पूरे जिले में 300 से ज्यादा लोगों का किया गया है. जो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे, उनके लिए एसएसपी ने साफ कर दिया है कि फ्लाइंग स्क्वॉड की नजर से कोई लापरवाह व्यक्ति नहीं बच पाएगा.

नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार
रोड से लेकर घरों की छतों तक नजर
फ्लाइंग स्कवॉड की टीम जगह-जगह जाकर अनाउंसमेंट कर रही है और लोगों को बता रही है कि सड़क से लेकर घरों की छतों तक फ्लाइंग स्क्वॉड की नजर है. इसके लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के अलावा मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है. इसमें तुरंत गिरफ्तारी भी की जा रही है और मोटी रकम के चालान भी किए जा रहे हैं.


पूरे जिले में 300 से ज्यादा लोगों का चालान

इसी कड़ी में लोनी में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया था. वहीं विजय नगर पुलिस ने भी 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा शहर कोतवाली पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, तो वहीं कवि नगर पुलिस ने भी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इंदिरापुरम पुलिस ने 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और खोड़ा पुलिस ने 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इसी तरह लोनी बॉर्डर, ट्रॉनिका सिटी, साहिबाबाद, मसूरी में भी उन लोगों की गिरफ्तारियां की गई हैं, जो नियम नहीं मान रहे थे. फ्लाइंग स्क्वॉड की तरफ से लगभग पूरे जिले में 300 से ज्यादा लोगों का चालान किया गया है.




बढ़ते केस बढ़ती चुनौती

गाजियाबाद में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन और पुलिस के लिए बड़ी चिंता है. ऐसे में एसएसपी के शुरू किए गए फ्लाइंग स्क्वॉड से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. क्योंकि यह स्क्वॉड स्थानीय पुलिस का ही स्पेशल हिस्सा है, जो सिर्फ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रख रहा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद में में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए प्रशासन सतर्क है. इसी के लिए जनपद के एसएसपी ने फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया था. फ्लाइंग स्क्वॉड लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. अलग-अलग थाना क्षेत्रों से नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फ्लाइंग स्क्वॉड की तरफ से किए गए चालान पूरे जिले में 300 से ज्यादा लोगों का किया गया है. जो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं कर रहे थे, उनके लिए एसएसपी ने साफ कर दिया है कि फ्लाइंग स्क्वॉड की नजर से कोई लापरवाह व्यक्ति नहीं बच पाएगा.

नियमों का उल्लंघन करने वाले करीब 80 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार
रोड से लेकर घरों की छतों तक नजर
फ्लाइंग स्कवॉड की टीम जगह-जगह जाकर अनाउंसमेंट कर रही है और लोगों को बता रही है कि सड़क से लेकर घरों की छतों तक फ्लाइंग स्क्वॉड की नजर है. इसके लिए ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के अलावा मास्क नहीं पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है. इसमें तुरंत गिरफ्तारी भी की जा रही है और मोटी रकम के चालान भी किए जा रहे हैं.


पूरे जिले में 300 से ज्यादा लोगों का चालान

इसी कड़ी में लोनी में 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया था. वहीं विजय नगर पुलिस ने भी 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा शहर कोतवाली पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, तो वहीं कवि नगर पुलिस ने भी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इंदिरापुरम पुलिस ने 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है और खोड़ा पुलिस ने 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इसी तरह लोनी बॉर्डर, ट्रॉनिका सिटी, साहिबाबाद, मसूरी में भी उन लोगों की गिरफ्तारियां की गई हैं, जो नियम नहीं मान रहे थे. फ्लाइंग स्क्वॉड की तरफ से लगभग पूरे जिले में 300 से ज्यादा लोगों का चालान किया गया है.




बढ़ते केस बढ़ती चुनौती

गाजियाबाद में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसके चलते प्रशासन और पुलिस के लिए बड़ी चिंता है. ऐसे में एसएसपी के शुरू किए गए फ्लाइंग स्क्वॉड से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. क्योंकि यह स्क्वॉड स्थानीय पुलिस का ही स्पेशल हिस्सा है, जो सिर्फ लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पैनी नजर रख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.