नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद में बोलेरो गाड़ी में सवार होकर चोरी का माल बेचने आए चोरों का सामना पुलिस से हो गया. खाकी वर्दीधारी पुलिस के सामने आते ही बदमाशों ने गोली चला दी, फिर पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर मुठभेड़ हो गई.
पुलिस ने मारा छापा
अब तक गाजियाबाद में 24 घंटे के दौरान 3 एनकाउंटर हो चुके हैं. ताजा एनकाउंटर गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र में सिद्धार्थ विहार कॉलोनी के पास हुआ है. जहां पर बोलेरो गाड़ी में से कुछ चोर माल बेचने के लिए आए थे. गाड़ी और उसमें रखा माल चोरी का था. जिसे कुछ समय पहले चोरी कर लिया गया था, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना मिल गई और पुलिस ने मौके पर रेड कर दी.
पुलिस का एक्शन जारी
रेड के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी फायर किया. जिसमें आदिल नाम के बदमाश को गोली लगी और बाकी के दो बदमाश हिंडन नदी की तरफ से भागने में कामयाब हो गए. जिनकी तलाश की जा रही है. आदिल पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उससे तमंचा और बाइक बरामद कर ली गई है. आदिल पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है.
बता दें कि गाजियाबाद में 24 घंटे में यह तीसरा एनकाउंटर हुआ है. कल शाम को गाजियाबाद में पुलिस ने कवि नगर इलाके में मुठभेड़ में इनामी बदमाश संजू बाबा को पकड़ लिया था. इसके बाद मोदीनगर में भी पुलिस और बदमाशों के बीच सुबह तड़के मुठभेड़ हुई. पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. ऑपरेशन क्लीन के तहत पुलिस बदमाशों का सफाया करने में लगातार जुटी हुई है.