ETV Bharat / city

लोनी: ट्रांसफार्मर में लगी आग, कई घंटों तक बिजली गुल

गाजियाबाद के लोनी इलाके के ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. आग लगने से ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल गया जिसकी वजह से कई घंटो तक बिजली गुल रही.

ट्रांसफार्मर में लगने से बिजली गुल
author img

By

Published : May 13, 2019, 5:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे बिजली विभाग की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है. आए दिन जगह-जगह से ट्रांसफार्मर में आग लगने की खबर आ रही है. अतिरिक्त लोड की वजह से बिजली के ट्रांसफार्मर में आग भी लग जाती है.

जाने क्या था मामला

मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है, जहां कॉलोनी में व्यस्त सड़क के पास बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई. जिसके बाद तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची.

ट्रांसफार्मर में लगने से बिजली गुल

इस दौरान बीच बिजली विभाग ने इलाके की बिजली काट दी. काफी मशक्त करने पर आग पर काबू पाया गया. आग की वजह से ट्रांसफार्मर जल गया और इलाके की बिजली चली गई. ट्रांसफार्मर रिपेयर करने का काम जारी है.

अतिरिक्त लोड की वजह से लगी आग
गर्मी के मौसम में हर बार ट्रांसफार्मर में आग लगने जाने की वजह से बिजली विभाग की मुश्किलें भी बढ़ जाती हैं. जानकारी के मुताबिक बिजली के ट्रांसफार्मर में अतिरिक्त लोड होने की वजह से आग लगी थी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे बिजली विभाग की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है. आए दिन जगह-जगह से ट्रांसफार्मर में आग लगने की खबर आ रही है. अतिरिक्त लोड की वजह से बिजली के ट्रांसफार्मर में आग भी लग जाती है.

जाने क्या था मामला

मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है, जहां कॉलोनी में व्यस्त सड़क के पास बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई. जिसके बाद तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी गई. जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची.

ट्रांसफार्मर में लगने से बिजली गुल

इस दौरान बीच बिजली विभाग ने इलाके की बिजली काट दी. काफी मशक्त करने पर आग पर काबू पाया गया. आग की वजह से ट्रांसफार्मर जल गया और इलाके की बिजली चली गई. ट्रांसफार्मर रिपेयर करने का काम जारी है.

अतिरिक्त लोड की वजह से लगी आग
गर्मी के मौसम में हर बार ट्रांसफार्मर में आग लगने जाने की वजह से बिजली विभाग की मुश्किलें भी बढ़ जाती हैं. जानकारी के मुताबिक बिजली के ट्रांसफार्मर में अतिरिक्त लोड होने की वजह से आग लगी थी.



---------- 
गाजियाबाद। जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे बिजली विभाग की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है। आए दिन जगह-जगह से ट्रांसफार्मर में आग लगने की खबर आ रही है।अतिरिक्त लोड होने की वजह से बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग जाती है। ऐसा ही हादसा फिर से पेश आया है। जिसके बाद अफरातफरी मच गई।


मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके के लक्ष्मी गार्डन का है। जहां पर कालोनी में व्यस्त सड़क के पास बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की ऊंची लपटें उठने लगी। तुरंत बिजली विभाग को सूचना दी गई। और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलवाया गया। इस बीच बिजली विभाग ने इलाके की बिजली काट दी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी थोड़ी देर बाद मौके पर आई। जिसने आग पर काबू पाया।लेकिन ट्रांसफार्मर के जल जाने से इलाके की बिजली गुल हो गई है। ट्रांसफार्मर को रिपेयर करने का काम जारी है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर आ गई और अब स्थिति को काबू कर लिया गया है।

गर्मी के मौसम में इस तरह से ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद बिजली विभाग की मुश्किलें भी बढ़ जाती हैं। जानकारी के मुताबिक बिजली के ट्रांसफार्मर में अतिरिक्त लोड होने की वजह से आग लगती है। गर्मी के मौसम में लोग एसी फ्रिज आदि का इस्तेमाल भारी मात्रा में करते हैं।जिसकी वजह से ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ जाता है।दिन के समय यह स्थिति आमतौर पर देखी जाती है। कहा यह भी जाता है कि बिजली चोरी होने पर भी ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ जाता है। हालांकि यह जांच का विषय है कि जिन जगहों पर ट्रांसफार्मर में आग लग रही है क्या वहां पर वाकई बिजली चोरी हो रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.