गाजियाबाद/नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है. मामला बीती देर रात का है जब एक अपार्टमेंट के बेसमेंट में भयंकर आग लग गई थी.
इससे एक फ्लैट में रखा हुआ लाखों का सामान जल गया तो वहीं कई फ्लैटों को नुकसान हुआ है.
मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-5 का है. जहां पर एक अपार्टमेंट के बेसमेंट से लोगों ने धुआं उठते हुए देखा और देखते ही देखते वहां भयंकर आग लग गई. आग को देखते ही चौकीदार ने लोगों को आग लगने की जानकारी दी.
इसके बाद लोग घरों से बाहर आ गए. आग लगने का कारण अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है लेकिन माना जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी.
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया. हालांकि तब तक एक फ्लैट का काफी सामान जलकर खाक हो चुका था.
दिल्ली एनसीआर में इन दिनों आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. इसका मुख्य कारण बिजली का ओवर लोड बताया जा रहा है.