नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद को दिल्ली से जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड पर चलती कार में भयंकर आग लग गई. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. लेकिन ड्राइवर ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी ने आग को बुझाया. चलती कार में आग लगने की घटना से एलिवेटेड रोड पर अफरा-तफरी मची रही.
युवक जा रहा था दिल्ली
ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति से जानकारी मिली कि वह दिल्ली जा रहा था और एलिवेटेड रोड पर गाड़ी में से धुआं उठने लगा. जिसे दूसरी गाड़ी से जा रहे लोगों ने ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति को इशारे से बताया. जिसके बाद वह गाड़ी को रोककर बाहर निकला और उसके बाद देखते ही देखते गाड़ी में बुरी तरह से आग लगने लगी. जिसकी जानकारी दमकल विभाग को दी गई.
गाड़ियों की तेज रहती है रफ्तार
आमतौर पर एलिवेटेड रोड पर लोग नियमों को नहीं मानते हैं और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हैं. जिसके कारण यहां हादसे होते हैं. गनीमत यह रही कि जिस समय गाड़ी में आग लगी, उस समय पीछे से कोई तेज रफ्तार गाड़ी नहीं आ रही थी. अब हादसे के कारणों की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग किस वजह से लगी.