नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर क्षेत्र में बंदरों का आतंक चरम सीमा पर है. जिसकी वजह से मोदीनगर वासियों को दिक्कतों और हादसों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार को मोदीनगर की गोविंद पुरी कॉलोनी में बंदरों के तार हिलाने की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ. जिसकी वजह से एक घर में आग लग गई. इस हादसे में घर का सामान जलकर खाक हो गया और एक पालतू पशु भी बुरी तरह झुलस गया है.
पीड़ितों का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद फायर ब्रिगेड की कोई भी गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. मजबूरी में आस-पड़ोस के लोगों ने ही रेत और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया.
'आग से करीब 2 लाख का हुआ नुकसान'
पीड़ित महिला अनीता ने बताया कि बंदरों ने बिजली के तारों के साथ खींचातानी की. जिसकी वजह से घर में आग लग गई. इस हादसे में उनकी दो मोटर साइकिलें जल गई हैं और उनकी पालतू गाय भी गंभीर रूप से झुलस गई है. अनीता का कहना है कि आग लगने के बाद उन्होंने दमकल विभाग के नंबर पर कई बार फोन लगाया, लेकिन फोन रिसीव ही नहीं हुआ. जिसके पर आस-पड़ोस के लोगों ने ही मिलकर आग बुझाई.
वहीं स्थानीय निवासी रोबिन ने बताया कि बंदरों के तार हिलाने की वजह से शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. उन्होंने बताया कि शिकायत करने के बावजूद फायर ब्रिगेड की कोई भी गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची. आग की वजह से उनका तकरीबन 2 लाख रूपये का नुकसान हुआ है और उनकी प्रॉपर्टी का भी नुकसान हुआ है.