नई दिल्ली/गाजियाबादः मोदीनगर (Modinagar) स्थित केमिकल फैक्ट्री (Chemical factory) में भयंकर आग (Fierce fire) लग गई, जिसमें फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोगों के झुलसने की खबर है. घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. फैक्ट्री मोदीनगर के कादराबाद औद्योगिक क्षेत्र (Kadarabad Industrial Area) में स्थित है. आसपास के लोगों ने चीख-पुकार सुनी, जिसके बाद दमकल को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद को हालात को नियंत्रित कर लिया है. आग लगने का कारण साफ नहीं है. घटना में लाखों रुपये के नुकसान की खबर है.
दीवार तोड़कर दमकल ने बुझाई आग
केमिकल में आग लगने से यह तो साफ है कि आग काफी भयंकर थी और उसके फैलने का भी डर पैदा हो गया था. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर पहले फैक्ट्री की दीवार को तोड़ा, उसके बाद दमकल के कर्मचारी अंदर दाखिल हुए. जान हथेली पर रखकर आग को बुझाया गया. मौके पर स्थानीय पुलिस भी आ गई. दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोका.
पूरे मामले की जांच के आदेश
इस बात की जांच की जाएगी की फैक्ट्री में आग बुझाने के इंतजाम पूरे थे या नहीं. इसके अलावा आग लगने के कारणों पर भी जांच की जा रही है. उधर घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए गुरुद्वारा और खालसा ने सड़क पर उतारी निशुल्क एंबुलेंस