नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजेंद्र नगर इलाके के सेक्टर 5 में घर के बाहर खड़ी कार में अचानक आग लग गयी. तत्काल दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी. देखते ही देखते आग काफी भयानक रूप ले लिया. किसी को समझ नहीं आया कि आग लगने की वजह क्या है. माना जा रहा है कि कार में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी हाेगी.
स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. गर्मी बढ़ते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं. सुबह तड़के भी गाजियाबाद की तहसील परिसर में अचानक आग लग गई थी. जानकार बताते हैं कि गर्मी के दिनों में गाड़ियों में आग लगने की घटना से बचने के लिए कुछ एहतियात बरतनी चाहिए. अधिक गर्मी पड़ने पर ऐसी गाड़ियों में आग लगती हुई देखी गई है, जिसमें समय पर मेंटेनेंस नहीं हुआ होता है.
इसे भी पढ़ेंः नाेएडा में धू धू कर जलने लगी रोड पर दौड़ रही कार, बाल-बाल बचे कार में सवार तीनाें लाेग
अगर वायरिंग को समय-समय पर चेक करवाया जाता रहे, तो शॉर्ट सर्किट का खतरा कम हो जाता है. दमकल विभाग समय-समय पर आग से बचाव और सावधानियों को लेकर अभियान चलाता रहता है.