नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लगातार बढ़ते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम कड़ी मशक्कत कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को शहर के विभिन्न इलाकों में टीम ने पानी का छिड़काव किया.
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलने से भी कतरा रहे हैं. प्रदूषण पर लगाम के लिए गाज़ियाबाद में दमकल की टीम पूरी तरह जुट गई है.
इन इलाकों में किया छिड़काव
दमकल की गाड़ियों व अन्य संसाधनों के जरिये टीम ने शहर के इंदिरापुरम, लोहिया नगर, नेहरू नगर, दयानंद नगर आदि इलाकों में पानी का छिड़काव किया. पेड़ पौधों के साथ ही अधिक धूल मिट्टी वाले स्थानों पर दमकलकर्मीयों ने दिन भर छिड़काव करते रहे.