ETV Bharat / city

गाजियाबाद: दमकल विभाग ने अब तक किया 3000 सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज

गाजियाबाद में 2 दिन के विशेष लॉकडाउन के दौरान दमकल का विशेष योगदान देखने को मिल रहा है. प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार दमकल कर्मी तमाम जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम कर रही हैं. इन 2 दिनों में सभी मुख्य सार्वजनिक जगहों को दमकल कर्मी सेनेटाइज करेंगी.

Fire Department sanitizer 3000 public places in Ghaziabad
गाजियाबाद में सेनेटाइज
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 4:56 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 2 दिन के विशेष लॉकडाउन के दौरान दमकल का विशेष योगदान देखने को मिल रहा है. प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार दमकल कर्मी तमाम जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम कर रही हैं. इन 2 दिनों में सभी मुख्य सार्वजनिक जगहों को दमकल कर्मी सेनेटाइज करेगी. कोरोना काल की शुरुआत से लेकर अबतक दमकल कर्मियों ने करीब 3000 सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज किया है.

दमकल विभाग ने किया 3000 सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज
दमकल पर दोहरी जिम्मेदारी

एक तरफ जहां गाजियाबाद में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, तो 2 दिनों के विशेष लॉकडाउन के दौरान दमकल की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि व्यापक रूप से दमकल कर्मी सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं और अधिक से अधिक सर्वजनिक जगहों को सेनेटाइज करना है, जिससे 2 दिन बाद जब सार्वजनिक स्थान खुलेंगे, तो पूरी तरह से सेनेटाइज हो चुके हो. इस बीच दमकल विभाग को यह भी ध्यान रखना है कि कहीं आग लगने की घटना होती है, तो उस पर भी कैसे काबू पाया जाएगा.


कंटेनमेंट जोन में भी सैनिटाइजेशन

लॉकडाउन के दौरान सैनिटाइजेशन का कार्य कंटेनमेंट जोन में भी पहले की तरह प्रमुखता से किया जा रहा है. वहीं 2 दिन के विशेष लॉकडाउन के दौरान रोड और सोसायटी के परिसर आदि पूरी तरह से खाली रहेंगे, जिससे कार्य तेजी से हो पाएगा. बता दें कि कंटेनमेंट जोन में जाने वाले दमकल कर्मियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाती है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 2 दिन के विशेष लॉकडाउन के दौरान दमकल का विशेष योगदान देखने को मिल रहा है. प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार दमकल कर्मी तमाम जगहों पर सैनिटाइजेशन का काम कर रही हैं. इन 2 दिनों में सभी मुख्य सार्वजनिक जगहों को दमकल कर्मी सेनेटाइज करेगी. कोरोना काल की शुरुआत से लेकर अबतक दमकल कर्मियों ने करीब 3000 सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज किया है.

दमकल विभाग ने किया 3000 सार्वजनिक स्थानों को सेनेटाइज
दमकल पर दोहरी जिम्मेदारी

एक तरफ जहां गाजियाबाद में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, तो 2 दिनों के विशेष लॉकडाउन के दौरान दमकल की जिम्मेदारी और ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि व्यापक रूप से दमकल कर्मी सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं और अधिक से अधिक सर्वजनिक जगहों को सेनेटाइज करना है, जिससे 2 दिन बाद जब सार्वजनिक स्थान खुलेंगे, तो पूरी तरह से सेनेटाइज हो चुके हो. इस बीच दमकल विभाग को यह भी ध्यान रखना है कि कहीं आग लगने की घटना होती है, तो उस पर भी कैसे काबू पाया जाएगा.


कंटेनमेंट जोन में भी सैनिटाइजेशन

लॉकडाउन के दौरान सैनिटाइजेशन का कार्य कंटेनमेंट जोन में भी पहले की तरह प्रमुखता से किया जा रहा है. वहीं 2 दिन के विशेष लॉकडाउन के दौरान रोड और सोसायटी के परिसर आदि पूरी तरह से खाली रहेंगे, जिससे कार्य तेजी से हो पाएगा. बता दें कि कंटेनमेंट जोन में जाने वाले दमकल कर्मियों के लिए अलग से व्यवस्था की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.