नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम स्थित हैबिटेट मॉल में सुबह भयंकर आग लगने की घटना सामने आई. मामले की सूचना दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के मुताबिक, हैबिटेट मॉल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एक बेकरी शॉप में आग लग गई. आग लगने का कारण फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन शुरुआती दौर में इसे शार्ट सर्किट से घटना होने की बात सामने आई है. सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कड़कड़डूमा के ऋषभ टावर की छठी मंजिल पर लगी आग
हैबिटेट मॉल में आग की घटना के वक्त सभी दुकाने बंद थी. वहीं आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान की खबर है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप