नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके की हाई राइज सोसाइटी के पांचवे फ्लोर पर स्थित फ्लैट में भयंकर आग लगने से अफरा-तफरी के माहौल बन गया. लोगों ने तुरंत फायर अलार्म बजाया जिससे सोसायटी के गार्ड सक्रिय हो गए. हालांकि मौके पर दमकर विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
मामला इंदिरापुरम की सोसाइटी के 'सी' विंग का है. जहां पर पांचवें फ्लोर के फ्लैट से अचानक लोगों ने धुआं उठते देखा, जिसके बाद फ्लैट छोड़कर लोग बाहर की तरफ भाग गया. हालांकि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. वक्त पर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो हादसा गंभीर रूप ले सकता था. आग लगने से फ्लैट में रखा हुआ सारा सामान जल गया है.
ये भी पढ़ें: संसद भवन के कमरा नंबर 59 में लगी आग, तुरंत पाया गया काबू
आमतौर पर हाई राइज बिल्डिंग के ऊंचे फ्लोर पर अगर इस तरह से आग लग जाती है, तो यह काफी ज्यादा मुश्किल भरी स्थिति हो जाती है. इससे पहले भी हाइराइज बिल्डिंग में आग लगने की घटनाएं सामने आती रही हैं. हालांकि दमकल विभाग उसी तरह से सक्रियता जरूर रखता है. दमकल विभाग इस बात की भी जांच करेगा कि सोसाइटी में आग से निपटने के इंतजाम पूरे थे या नहीं. अक्सर हाई राइज बिल्डिंग में होने वाले हादसे इसी तरह से बड़ी चिंता का कारण बनते रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप