नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के हिंडन विहार इलाके में गत्ते के गोदाम में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया, जिसके बाद दमकल की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण साफ नहीं हो पाया है. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. गनीमत रही कि घटना के समय गोदाम में कोई मौजूद नहीं था.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: कबाड़ गोदाम में लगी आग, चपेट में आए तीन मकान
आग की दूसरी घटना
हिंडन विहार के जिस इलाके में आग लगी, इसी इलाके में पहले भी कबाड़ के गोदाम में भी आग लग गई थी. बताया जा रहा था कि कबाड़ के गोदाम में अवैध रूप से कबाड़ रखा गया था, जिसमें आग लगने के बाद पड़ोस के तीन मकान भी चपेट में आ गए थे. दमकल विभाग अब इस बात की जांच करेगा कि गत्ते के गोदाम में भी तो गलत तरीके से गत्ते का मैटेरियल भरकर नहीं रखा गया था. लॉकडाउन होने के चलते गत्ते के गोदाम में कोई मौजूद नहीं था, नहीं तो हादसा काफी बड़ा हो सकता था.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद ट्रांसफार्मर में लगी भयंकर आग, इलाके की बिजली गुल
24 घंटे में लगी तीन आग
गत्ते और कबाड़ के गोदाम के अलावा गांधीनगर के साईं मंदिर के बाहरी हिस्से में भी आग लग गई थी. तीनों ही आग की घटनाओं पर दमकल विभाग ने त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए काबू पा लिया. तीनों ही घटनाओं में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. इससे यह साफ है कि लॉकडाउन में एक तरफ जहां दमकल विभाग सैनिटाइजेशन का कार्य कर रहा है, तो वहीं आग बुझाने की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा रहा है.