नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंदिरापुरम इलाके की एक बेकरी शॉप में भयंकर आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है, लेकिन तब लगभग लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था. फिलहाल आग किस वजह से लगी, इसका पता नहीं लग पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
एक तरफ बारिश है तो दूसरी तरफ की आग की घटना. अचानक बाजार के बीच में उठ रही आग की लपटों ने सबको हैरानी में डाल दिया. जिसके बाद लोगों ने दमकल को सूचना दी. दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. इस बीच आग ने काफी भयानक रूप ले लिया था. बताया जा रहा है कि जिस बेकरी में आग लगी, वह बंद थी लेकिन बेकरी के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. स्थानीय पुलिस भी वक्त रहते मौके पर पहुंच गई थी, जिससे स्थिति को नियंत्रित किया गया.