नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के निवाड़ी इलाके में साधु की कुटिया में भीषण आग लग गई. देखते देखते कुटिया जलकर राख हो गई. ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. 20 साल से यहां एक साधु अपनी कुटिया बनाकर पूजा अर्चना करते थे. हादसे में साधु बाल-बाल बच गए.
आग लगने का कारण साफ नहीं
हालांकि आग लगने का कारण साफ नहीं है. मौके पर पहुंची पुलिस अब जांच पड़ताल में जुटी है. इस बीच दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई थी लेकिन ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था. आग लगने की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मची रही.
बढ़ रही आग लगने की घटनाएं
बता दें कि कल गाजियाबाद के लालकुआं इलाके में खड़े ट्रक में आग लग गई थी. उसका कारण भी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया. वहीं गुरुवार रात फर्रुखनगर इलाके में फैक्ट्री में आग लग गई थी. आग लगने की घटनाएं एनसीआर में लगातार बढ़ती जा रही हैं. हालांकि दमकल विभाग का कहना है कि थोड़ी सी सावधानी से आग लगने की घटनाओं को रोका जा सकता है. दमकल विभाग हर घटना से निपटने के लिए त्वरित रूप से तैयार रहता है.