नई दिल्ली/गाजियाबाद: बजरिया इलाके में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में भयावह आग लग गई. आग लगने का कारण साफ नहीं है. लेकिन मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने धुआं उठते देखा, तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर फौरन फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंची जिन्होंने आग पर काबू पा लिया है. फिलहाल हालातों को नियंत्रित किया गया है. दुकान में लाखों रुपए के नुकसान की खबर है.
आग लगने का कारण वैसे तो पूरी तरह से साफ नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट इसका कारण माना जा रहा है. लॉकडाउन की वजह से बिजली के सामान की दुकान फिलहाल बंद थी. इसमें अन्य सामान भी रखा हुआ था, जो जल गया है. वक्त रहते सूचना नहीं दी गई होती तो बाकी की दुकानों में भी आग लग सकती थी और हादसा काफी ज्यादा भयानक हो सकता था.
आम दिनों में व्यस्त रहती है मार्केट
सामान्य दिनों में बजरिया इलाका काफी ज्यादा व्यस्त रहता है, और यहां पर काफी भीड़भाड़ रहती है. अगर सामान्य दिनों में इस तरह की भयानक आग दुकान में लग जाती, तो काफी मुश्किल खड़ी हो सकती थी. हालांकि दमकल विभाग की टीम ने इस लॉकडाउन में भी त्वरित कार्रवाई की.