नई दिल्ली/गाजियाबाद: साहिबाबाद थाना क्षेत्र के इंदिरा गार्डन इलाके में प्लास्टिक का दाना बनाने वाली फैक्ट्री के पहले फ्लोर पर आग लग गई. जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत की और आग पर काबू पाया गया. बता दें कि फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों सभी सुरक्षित हैं. मौके पर पहुंचे दमकल के अधिकारियों का कहना है कि घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. फिलहाल आग लगने का कारण साफ नहीं है.
सीढ़ी लगाकर छत पर पहुंचे दमकल कर्मी
जानकारी के मुताबिक मौके पर दमकल कर्मी सीढ़ी लगाकर बिल्डिंग की छत पर पहुंचे और वहां से आग पर काबू पाया गया. फैक्ट्री में लगी आग की वजह से पूरे इलाके में धुआं - धुआं हो गया है. इस मामले में स्थानीय पुलिस की मदद भी ली गई और आसपास के लोगों को मौके से हटाया गया.
आग लगने के कारणों की जांच
मौके पर पहुंची दमकल की टीम का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी. यह भी पता लगाया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग बुझाने के इंतजाम पूरे थे या नहीं.