नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में बिजली के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई. आग दो घरों तक पहुंच गई. इसके बाद इलाके की बिजली काटी गई. बताया जा रहा है कि ओवरलोडिंग की वजह से ट्रांसफार्मर में आग लगी. मामला गाज़ियाबाद के खोड़ा इलाके का है.
सुबह के समय अचानक लोगों ने ट्रांसफार्मर में आग की लपटे उठती हुई देखी. इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई. बिजली विभाग को भी अवगत कराया गया. बिजली विभाग ने इलाके की बिजली सप्लाई काटी. ट्रांसफार्मर के पास के दो घरों में भी लपटे पहुंचने लगी. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया. स्थानीय लोगों के बीच इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा. घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में झुग्गियों में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी का माहौल