नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कबाड़ के गोदाम और कूड़े के ढेर में आए दिन लगने वाली आग और प्रदूषण को लेकर नगर निगम सख्त हो गया है. बुधवार को नगर निगम ने साहिबाबाद इलाके में कबाड़ गोदाम संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
निगम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
नगर निगम के मोहन नगर जोन प्रभारी एसके गौतम की अगुवाई में अधिकारियों की टीम साहिबाबाद के भोपुरा कुटी पहुंची. अधिकारियों ने अवैध रूप से चल रहे कबाड़ के गोदामों को चिन्हित कर जेसीबी से हटवाया.
साथ ही इन गोदामों को चलवाने वाले लोगों की सूची तैयार की. नगर निगम की इस कार्रवाई से गोदाम चलाने वालों और वहां काम करने वालों में हड़कंप मच गया है.
इसके बाद नगर निगम की तरफ से गोदाम चलाने वाले 7 लोगों के खिलाफ थाना साहिबाबाद में एफआईआर दर्ज कराई गई. जोनल प्रभारी एसके गौतम ने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.