नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 200 लोगों पर अब तक एफआईआर दर्ज हो चुकी है. जिसमें कुल 70 एफआईआर में 200 लोगों को नामजद किया गया है. इतना ही नहीं कल से लेकर अब तक कुल 1700 से ज्यादा वाहनों को भी सीज किया गया है.
ट्रैफिक नियमों की धज्जियां
लगातार देखा जा रहा है कि काफी लोग, लॉकडाउन को नहीं मान रहे हैं और घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिससे पुलिस की मुश्किल बढ़ रही है. जिसको लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही शुरू की थी. वह ट्रैफिक नियमों की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं. और लॉकडाउन में भी घर में बैठने का प्रयास नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन और पुलिस की नजर है. गाजियाबाद के एसपी सिटी और एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार खुद रोड पर घूमते हुए ऐसे लोगों को चिन्हित करके उन पर कार्यवाही करवा रहे हैं.
बढ़ सकती है F.I.R की संख्या
लॉकडाउन पर एफ आई आर की संख्या बढ़ सकती है. क्योंकि कुछ लोग लॉकडाउन के बावजूद घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिस पर पुलिस सीसीटीवी भी चेक करेगी. और उसमें जो भी गाड़ियों के नंबर आएंगे,उनके आधार पर भी कार्यवाही की जाएगी.