नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद निवासी सत्येंद्र ने मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि रेमो ने उनसे फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए मांगे कर उनको लौटाने का वादा किया था. पर साल भर बाद भी उन पैसों को वापस नहीं किया. और पैसा मांगने पर अंडर वर्ल्ड डॉन से धमकियां दिलवाई.
'एक साल में दोगुनी रकम लौटाने का किया था वादा'
जमानती बांड भरने व अपना पासपोर्ट गाजियाबाद पुलिस को सौंपने पहुंचे रेमो डिसूज़ा पर फाइनेंसर सत्येंद्र त्यागी ने गंभीर आरोप जड़े. सत्येंद्र के मुताबिक रेमो अपने बैनरतले फ़िल्म बनाना चाहते थे. इसके लिये उन्होंने गाज़ियाबाद निवासी अपने फाइनेंसर मित्र सत्येंद्र से 5 करोड़ रुपये लिए. एक साल में 5 करोड़ की जगह 10 करोड़ लौटाने की बात भी कही.
'रेमो ने फ़ोन उठाना कर दिया बंद'
आरोप है कि एक-डेढ़ साल बीतने पर रेमो ने रुपये वापस नही लौटाए. बल्कि पीड़ित फाइनेंसर का फ़ोन उठाना बंद कर दिया और कॉल ब्लॉक कर दिया. जिसके बाद सत्येंद्र ने गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में रेमो के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
'धमकी के साथ हुए जानलेवा हमले'
सत्येंद्र त्यागी का कहना है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्हें अलग अलग नंबरों से धमकी भरे फ़ोन आए. फ़ोन करने वाले ने कहा कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन है. उसने रेमो के खिलाफ शिकायत वापस लेने की धमकी दी. यहीं नहीं सत्येंद्र पर जानलेवा हमले भी हुए. उनका कहना है कि पुलिस इस मामले को लेकर गंभीर है और अब उन्हें पूरा भरोसा है कि उनके रुपये वापस मिल जाएंगे.