नई दिल्ली/गाजियाबाद: एक और फिल्म के पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा हो गया है, जिसके बाद गाजियाबाद के एक थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. फिल्म के निर्देशक और प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है. फिल्म 'मासूम सवाल' (Masoom Sawaal film) को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामला धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप का है.
वहीं इस मामले में सीओ बॉर्डर स्वतंत्र सिंह का कहना है कि फिल्म मासूम सवाल (Masoom Sawaal film) के विषय में हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना (Hindu Rashtra Navnirman Sena) के लोगों ने साहिबाबाद थाने में तहरीर दी थी. आरोप था कि फिल्म के पोस्टर ने लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत की है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. उनका कहना है कि गाजियाबाद में दो जगह यह फिल्म रिलीज हो रही है, जहां पर पुलिस बल तैनात किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप