नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिले के विजयनगर इलाके में एक महिला पर कुत्ते को पीटने के मामले में FIR दर्ज हुई है. मामले से जुड़ा CCTV फुटेज भी सामने आया है. वीडियो में महिला द्वारा कुत्ते की पिटाई देखी जा सकती है. कुत्ते को बेरहमी से दरवाजे पर पटक-पटक कर पीटा गया. इसके बाद कुत्ते को लात भी मारी गई. वीडियो के सामने आने के बाद पीपल फॉर एनिमल नाम की संस्था ने FIR दर्ज कराई है.
जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था पीपल फॉर एनीमल ने बताया है कि मामले में FIR के बाद पुलिस ने जांच की बात कही है. वहीं इलाके के लोगों से भी पीपल फॉर एनिमल ने बात की. आरोप है कि पहले भी महिला जानवरों से क्रूरता भरी हरकतें कर चुकी है. पहली बार महिला की करतूत सीसीटीवी में कैद हुई, जिसके बाद लोगों का गुस्सा भी सामने आया, क्योंकि लोगों ने ही सीसीटीवी वीडियो वायरल कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो पीपल फॉर एनिमल के पास पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. मामले की जानकारी मेनका गांधी को भी दी गई है.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद: स्ट्रीट डॉग को मामूली बात पर पीट-पीट कर मार डाला, देखें CCTV फुटेज
इससे पहले भी जानवरों के साथ इस तरह की हरकतें सामने आ चुकी हैं, जिसमें पुलिस कार्रवाई करती रहती है. अब देखना होगा कि इस मामले में महिला के खिलाफ कार्रवाई कब होती है. जानवरों के साथ भी क्रूरता वाला व्यवहार नहीं करना चाहिए. अगर किसी जानवर से कोई परेशानी है, तो उससे संबंधित शिकायतें नगर निगम या संबंधित संस्थाओं को की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें: गाजियाबादः युवक ने कुत्ते को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, वीडियो वायरल